दिल्ली में चुनाव से पहले शराब तस्करी का भंडाफोड़; 1000 से ज्यादा बोतलें पुलिस ने की बरामद
delhi Liquor Smuggling दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी के आरोप में अंतरराज्यीय तस्कर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 204 कार्टन में रखी 10200 क्वार्टर शराब बरामद की गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली विधान सभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब नशीली दवाओं और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इसे धर दबोचा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी के आरोप में अंतरराज्यीय तस्कर मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 204 कार्टन में रखी 10200 क्वार्टर शराब बरामद की गई है।
उक्त शराब हरियाणा से लाई गई थी जिसे दिल्ली में बेची जानी थी। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एक वाहन भी कब्जे में ले लिया है। डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक मोहित कुमार, माजरा टपराना, शामली, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके खिलाफ शराब तस्करी के पहले के चार मामले दर्ज हैं।
अवैध शराब, नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान
चुनाव आयोग के निर्देश पर दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध शराब, नशीली दवाओं और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने इसे धर दबोचा। 15 जनवरी को एसआई सुखविंदर सिंह और हवलदार प्रवीण बाल्यान को सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी में शामिल एक युवक सफेद मारुति सुपर कैरी में हरियाणा से दिल्ली की ओर आने वाला है।
एसीपी नरेंद्र सिंह व इंस्पेक्टर संदीप स्वामी की टीम ने बुराड़ी से मोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। 2019 में पिता की मृत्यु के बाद वह इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने के लिए दिल्ली आ गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात हरियाणा के अवैध शराब के सप्लायर रघु नामक व्यक्ति से हुई।
हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली की झुग्गियां में बेचता था आरोपी
आर्थिक तंगी से जूझ रहे मोहित ने उसके लिए शराब की तस्करी शुरू कर दी। हरियाणा से शराब लाकर वह दिल्ली की झुग्गियां में बेचता था। उसे पहली बार 2020 में शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में मोहित ने बताया कि बरामद शराब उसने सोनू नाम के व्यक्ति के अनुरोध पर हरियाणा (haryana News) से लाया था।
इससे पहले रोहिणी जिला पुलिस (Delhi Police) ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ाई है। इसके तहत ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर आबकारी अधिनियम के तहत 37 मामले दर्ज कर पुलिस ने सभी 37 आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने 5697 क्वार्टर और बीयर की 24 बोतलें बरामद की गई थी। वहीं पर पुलिस (Delhi Police) ने आर्म्स एक्ट के तहत चार मामले भी दर्ज किए थे। आरोपितों के पास से पांच पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद करने के साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।