Delhi में 25 अप्रैल को बंद रहेंगे ये प्रमुख बाजार, जानिए वजह; बैठक में लिया गया फैसला
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों के विरोध में पुरानी दिल्ली के प्रमुख बाजार 25 अप्रैल को बंद रहेंगे। व्यापारी संगठनों ने बैठक में यह निर्णय लिया है। साथ ही व्यापारी संगठनों ने सरकार से मांग की है कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के विरोध में 25 अप्रैल को पुरानी दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे। चांदनी चौक में व्यापारी संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
वहीं, विभिन्न बाजारों में आतंकवादी घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। साथ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। व्यापारियों ने केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग है।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद दिल्ली में बढ़ी सख्ती, भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात की गई फोर्स; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।