Pahalgam Attack के बाद दिल्ली में बढ़ी सख्ती, भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात की गई फोर्स; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लाल किला और चांदनी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जम्मू में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद राजधानी दिल्ली में सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली में लाल किला व चांदनी चौक में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं और जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
वहीं, पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में पुलिस अधिकारी अलर्ट में आ गए हैं। पुलिस अधिकारी चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए रखे हुए हैं।
आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।
इससे पहले भी हुआ था पहलगाम में हमला
इसके पहले दो अगस्त, 2000 को आतंकियों ने पहलगाम में ही अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला किया था, जिसमें 32 लोग मारे गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैसरन में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों से पर्यटक पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हिमांशी को गले लगाकर भावुक हुईं CM रेखा, शादी के सिर्फ 6 दिन और बिखर गए सपने; बलिदान हुए लेफ्टिनेंट
वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम सभी घूम रहे थे। कुछ वहां बने एक खुले रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज गूंजी और अफरातफरी फैल गई। हमलावर आतंकियों की संख्या तीन से चार थी। गोलियां चलाने वाले घूम-घूमकर करीब से गोली मार रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।