Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR से 27 करोड़ की ड्रग्स जब्त, चार अफ्रीकी नागरिक सहित 5 अरेस्ट; गृह मंत्री अमित शाह ने की पुलिस की तारीफ

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:23 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नारको नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरोह को पकड़ लिया और 27.4 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन एमडीएमए और कोकेन जब्त की। इस ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पांच लोगों में से चार अफ्रीकी नागरिक हैं। यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का हिस्सा है।

    Hero Image
    दिल्ली-एनसीआर में 27 करोड़ की ड्रग्स जब्त, अमित शाह ने दी जानकारी।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ड्रग्स के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि मोदी सरकार की ड्रग्स को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने इस गिरोह को पकड़ लिया और 27.4 करोड़ रुपये की मेथमफेटामाइन, एमडीएमए और कोकेन जब्त की। इस ऑपरेशन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। शाह ने इस सफलता के लिए एनसीबी और दिल्ली पुलिस की सराहना की।

    गिरफ्तार पांच लोगों में से चार अफ्रीकी नागरिक

    यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब एनसीबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दिल्ली के छतरपुर इलाके में उच्च गुणवत्ता वाली मेथमफेटामाइन की डिलीवरी की सूचना मिली। संदिग्धों पर नजर रखने के बाद एक वाहन को रोका गया, जिसमें 5.103 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली क्रिस्टल मेथमफेटामाइन मिली, जिसकी कीमत करीब 10.2 करोड़ रुपये आंकी गई। वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं। ये नाइजीरिया से ताल्लुक रखते हैं।

    ग्रेटर नोएडा के अपार्टमेंट से प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त

    मौके पर पूछताछ और तकनीकी जांच से पता चला कि यह मादक पदार्थ पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक अफ्रीकी किचन से लाया गया था। इस किचन की तलाशी में 1.156 किलोग्राम क्रिस्टल मेथमफेटामाइन, 4.142 किलोग्राम अफगान हेरोइन और 5.776 किलोग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी पिल्स) बरामद हुई, जिनकी कीमत करीब 16.4 करोड़ रुपये है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा में एक किराए के अपार्टमेंट की तलाशी ली गई, जहां से 389 ग्राम अफगान हेरोइन और 26 ग्राम कोकेन बरामद की गई।

    स्टूडेंट वीजा के नाम पर ड्रग्स का चला रहा था सिंडिकेट

    जांच में खुलासा हुआ कि यह सिंडिकेट अफ्रीकी युवाओं को ड्रग्स की तस्करी के लिए प्रोत्साहित करने, एनसीआर और पंजाब के प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए स्टूडेंट वीजा दिलाने में शामिल था। कुछ छात्रों के लिए वीजा केवल भारत में रहने का एक बहाना था, जबकि वे ड्रग्स की सप्लाई और क्रिप्टो कन्वर्जन में लिप्त थे। इस ड्रग सिंडिकेट के आगे और पीछे के कनेक्शनों की जांच के लिए पुलिस और एनसीबी की टीमें सक्रिय हैं। यह कार्रवाई ड्रग्स के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का हिस्सा है, जिसके तहत हाल के दिनों में कई बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। 

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में दुकान के आगे लगाई जाए 'नेम प्लेट', BJP MLA ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी