मजलिस पार्क-जगतपुर गांव तक मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, जल्द शुरू होगा परिचालन; जानें क्या है अपडेट
फेज 4 में बन रही मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव तक मेट्रो चलाने की तैयारी है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद भी परिचालन शुरू होने का इंतजार है। इससे बुराड़ी के आसपास के लोगों को जगतपुर गांव से शिव विहार तक सीधी मेट्रो मिलेगी। डीएमआरसी जल्द ही तारीख का ऐलान कर सकता है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। फेज 4 में निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर मेट्रो लाइन पर मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच कॉरिडोर बनकर परिचालन के लिए तैयार है। इस कॉरिडोर पर करीब एक माह पहले मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) द्वारा सुरक्षा मानकों की जांच की प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने के बाद भी अब तक मेट्रो का परिचालन शुरू नहीं हो पाया है। इस वजह से इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने का इंतजार है।
उम्मीद है कि डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) जल्दी ही परिचालन की तारीख घोषित करेगा। इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से पिंक लाइन पर जगतपुर गांव से सीधे शिव विहार तक मेट्रो उपलब्ध हो जाएगी। इससे बुराड़ी के आसपास के लोगों के लिए आवागमन की सुविधा बेहतर होगी।
तीनों स्टेशनों के प्लेटफार्म, सिग्नल सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण किया
मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबे से इस मेट्रो कॉरिडोर पर बुराड़ी, झड़ोदा माजरा और जगतपुर गांव ये तीन मेट्रो स्टेशन हैं। पिछले माह के दूसरे सप्ताह में सीएमआरएस ने इस कॉरिडोर पर सुरक्षा मानकों की जांच की थी। इस दौरान तीनों स्टेशनों के प्लेटफार्म, कंट्रोल रूम, मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम इत्यादि का निरीक्षण किया था।
जल्दी ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा
तब बताया गया था कि इस निरीक्षण में कोई खास खामी नहीं पाई गई थी। ऐसे में पिछले माह के अंत तक ही परिचालन शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि जल्दी ही इस कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह कॉरिडोर पर निर्माणाधीन मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर का हिस्सा है।
कॉरिडोर पूरा बनकर तैयार होने पर 12.318 किलोमीटर लंबा होगा
यह कॉरिडोर पूरा बनकर तैयार होने पर 12.318 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर आठ मेट्रो स्टेशन होंगे। यह कॉरिडोर वर्तमान पिंक लाइन की विस्तार परियोजना है। मौजूदा समय में पिंक लाइन पर शिव विहार से मजलिस पार्क तक मेट्रो का परिचालन हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।