Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऑनलाइन जारी होंगे DTC बस के पास, सरकार ने तैयार किया पूरा प्लान; 'पिंक टिकट' पर भी आया बड़ा अपडेट

    Updated: Sun, 11 May 2025 07:43 PM (IST)

    दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) जल्द ही बस पास ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा जिससे छात्रों वरिष्ठ नागरिकों और अन्य श्रेणियों के यात्रियों को आसानी होगी। अब पास बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी और न ही लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा। पिंक टिकट की जगह स्मार्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस पहल से डीटीसी की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

    Hero Image
    ऑनलाइन बनेंगे डीटीसी बस पास, परेशानी होगी खत्म।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। डीटीसी जल्द ही बस पास भी ऑनलाइन जारी करेगी। इस दिशा में डीटीसी की टेक्निकल टीम ने काम शुरू कर दिया है और जल्द ही यह सेवा शुरू की जा सकती है।

    दरअसल, डीटीसी की बसों में सफर करने के लिए छात्रों, सामान्य श्रेणी, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, खिलाड़ियों, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं समेत अन्य कई श्रेणियों के लोगों को रियायती पास जारी किए जाते हैं। इनको जारी करने के लिए डीटीसी के बस डिपो के अलावा भी कई अन्य स्थानों पर काउंटर बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को दफ्तरों तक जाने में नहीं होगी परेशानी

    इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जहां पासधारकों की भी लंबी लंबी लाइन देखने को मिलती है। डीटीसी अब इन सेवाओं को ऑनलाइन कर रही है, ताकि न तो यात्रियों को पास लेने के लिए दफ्तरों तक जाना पड़े और ना ही विभाग को इसके लिए अलग से कर्मचारी तैनात करने पड़ें।

    डीटीसी ने एक मई से काम शुरू करने की योजना तैयार की थी

    अधिकारियों के मुताबिक सामान्य श्रेणी के 100 प्रतिशत पास जारी करने के लिए डीटीसी ने एक मई से काम शुरू करने की योजना तैयार की थी। इसके लिए ‘एक्स’ पर जानकारी भी शेयर कर दी थी, लेकिन बाद में इसे कुछ दिन के लिए टाल दिया गया। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी स्तर पर और काम बाकी है, जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

    पिंक टिकट की जगह जल्द ‘स्मार्ट कार्ड’ जारी किए जाएंगे

    भाजपा सरकार के निर्देश पर राजधानी की मूल निवासी महिलाओं के लिए भी पिंक टिकट की जगह जल्द ‘स्मार्ट कार्ड’ जारी किए जाएंगे, जो आजीवन वैध रहेंगे। यह कदम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार पर पिंक टिकट योजना के तहत भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।

    टिकट प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा

    सीएम रेखा गुप्ता ने यह भी कहा था कि दक्षता बढ़ाने के लिए डीटीसी की टिकट प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा। संपूर्ण प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जाएगा और पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा त्रुटिपूर्ण योजनाओं में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हमारा लक्ष्य दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुलभ, विश्वसनीय और विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त बनाना है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे इंदिरा गांधी के पोस्टर, जयराम रमेश ने शेयर किया पूर्व पीएम का किस्सा