Delhi Metro स्टेशन की दीवार से कूदने पर बुजुर्ग की मौत, इंटरनेट पर वीडियो वायरल; पुलिस कर रही जांच
Delhi Metro महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन की दीवार से कूदकर रोहिणी सेक्टर सात निवासी हरीश ने जान दे दी। उसने आत्महत्या क्यों की? इसका कारण अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर जांच कर रही है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। इंटरनेट मीडिया पर हरीश के कूदने का वीडियो भी वायरल है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन (Maharaja Surajmal Metro Station) की दीवार से कूदकर अधेड़ ने जान दे दी। अधेड़ की पहचान रोहिणी सेक्टर सात के हरीश के रूप में हुई है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आत्महत्या का अभी कारण पता नहीं लग पाया है। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर जांच कर रही है।
महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से कूदा
पुलिस अधिकारी (Delhi Police) ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से अधेड़ सड़क किनारे कूद गया है। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां पर हरीश घायल था।उसे संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधेड़ के कूदने का वीडियो भी वायरल
उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर अधेड़ के कूदने का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि जैसे ही सीआईएसएफ जवान उसे बचाने जाता है। वह मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म की दीवार से अचानक छलांग लगा देते हैं।
नीचे खड़े जवान उसे बचाने के लिए सड़क पर एक कपड़ा लेकर खड़े थे।जैसे ही वह मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदता है, उसे चोट लग जाती है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: 17 माह से जेल में रह रहे मनीष सिसोदिया को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला