Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाई-बहन में प्यार और फिर शादी: मोहब्बत पर भरोसा दिलाने को सिर तक मुंडवाया, पर नसीब में... दिल दहला देगी ये कहानी

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:45 PM (IST)

    दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर हर किसी के होश उड़ गए। दो साल पहले चचेरे भाई और बहन के बीच प्यार हो गया और फिर दोनों ने चोरी छिपे शादी रचा ली थी। लेकिन दोनों का साथ सिर्फ दो साल तक ही चला। इसके बाद इस प्रेमी कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है। आगे जानिए पूरी कहानी के बारे में।

    Hero Image
    दिल्ली में प्रीति कुशवाह की आत्महत्या का मामला। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर हर किसी का दिल दहला उठा है। दरअसल, प्रीति कुशवाह नाम की युवती को दो साल पहले अपने चचेरे भाई रिंकू (बदला हुआ नाम) से प्यार हो गया था। इसके बाद प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने चोरी-छिपे से शादी रचा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल ही चला दोनों का साथ

    शादी के बाद दोनों करीब दो साल तक एक साथ रहे, लेकिन अपनी प्रेमिका की खूबसूरती को लेकर प्रेमी को हमेशा डर लगा रहता है। प्रीति का प्रेमी उसकी खूबसूरती से इतना डरता था कि वह अक्सर कहता था कि अगर कोई और तुम्हें पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूंगा? 

    इसके बाद अपने प्यार को भरोसा दिलाने के लिए प्रीति ने अपने लंबे, खूबसूरत बाल कटवा दिए। उसने घरवालों से बहाना बनाया कि बाल रुखे और झड़ रहे हैं। परिवार ने विरोध किया, लेकिन प्रीति जिद पर अड़ी रही। उसने धमकी दी कि वह अकेले पॉर्लर चली जाएगी। शर्मिंदगी के डर से भाई को मजबूरन उसका सिर मुंडवाना पड़ा। इस फैसले ने घर में तूफान ला दिया, लेकिन प्रीति अपने प्यार के लिए सब कुछ झेल गई।

    रिंकू ने बना ली थी दूरी

    बताया गया कि पिछले कुछ महीनों में रिंकू ने प्रीति से दूरी बना ली। उसने बात करना बंद कर दिया और उसका नंबर ब्लाक कर दिया। प्रीति डिप्रेशन में चली गई। उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स उसके दर्द को बयां करती हैं। 

    वहीं, 13 मार्च को उसने लिखा कि क्या हुआ अगर वह मुझे मैसेज नहीं करता? उसे मुझे याद रखना चाहिए। फिर 19 मार्च को, लिखा कि फर्क तो पहले पड़ता था, अब तो हम उन्हें देखते तक नहीं हैं। ये शब्द बताते हैं कि वह अंदर से टूट चुकी थी। 

    सुसाइड से पहले ऑर्डर किया पिज्जा

    प्रीति ने सुसाइड करने से पहले पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर किया। इतना ही नहीं मां को फोन कर कहा कि खाना तैयार है, आप चिंता मत करना। जब मां घर लौटीं, तो प्रीति पंखे से लटकी मिली। उस समय घर पर कोई नहीं था। माता-पिता और भाई-बहन बाहर गए थे। प्रीति का ये शांत व्यवहार अब सबके लिए सवाल बन गया है।

    परिजनों का कहना है कि पुलिस ने रिंकू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मां अनीता कुशवाह रोते हुए कहती हैं, 'मेरी बेटी को इंसाफ कब मिलेगा? चैट्स और फोटोज सबूत हैं, फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।' परिवार उसे प्रीति की मौत का जिम्मेदार मानता है।

    वहीं, इस मामले में डाबरी थाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। प्रीति के फोन और चैट्स की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बीच, ये मामला दिल्ली में सुर्खियां बटोर रहा है। लोग पूछ रहे हैं। क्या प्यार में धोखा ही प्रीति की मौत की वजह बना, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? प्रीति की मौत के बाद कई सवाल भी अधूरे रह गए हैं।

    यह भी पढ़ें- भाई से दो साल पहले शादी... अब मौत को लगाया गले; सुसाइड से पहले ऑर्डर किया था Pizza