Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो पर महिला भूल गई थी अपना बैग, CISF के जवानों ने लौटाया

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक महिला अपना बैग स्कैनर में भूल गई जिसमें सोने की चेन और 15 हजार रुपये थे। सीआईएसएफ जवानों ने बैग को सुरक्षित रखकर महिला के भाई को सौंप दिया। महिला ने कीमती सामान और जरूरी कागजात वापस मिलने पर मेट्रो प्रशासन और सीआईएसएफ का धन्यवाद किया।

    Hero Image
    उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर मंजू के भाई राजेश को बैग लौटाते सीआईएसएफ के जवान। जागरण

    शमसे आलम, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर बुधवार की सुबह स्कैनर मशीन में बैग डालकर भूली एक महिला को सीआईएसएफ के जवानों ने बैग लौटा दिया। महिला के बैग में एक सोने की चेन, 15 हजार नकद समेत कई अन्य जरूरी कागजात थे। बैग पाकर महिला काफी खुश है। उन्होंने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के साथ-साथ सीआईएसएफ जवानों का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    56 वर्षीय मंजू शर्मा पति निर्भय कुमार शर्मा व दो बेटों के साथ गाजियाबाद के मोहन नगर में रहती हैं। मंजू ने बताया कि बीते रविवार को वह अपने घर से उत्तम नगर स्थित मायका आई थी। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे वापिस मोहन नगर स्थित अपने घर आने के लिए उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन पहुंची।

    जहां स्टेशन पर प्रवेश करने से पहले उन्होंने चेकिंग के लिए अपना बैग स्कैनर मशीन में डाला। बैग मशीन में ही भूलकर मोहन नगर स्थित अपने घर पहुंच गईं। मंजू ने बताया कि घर पर पहुंचने के करीब 45 मिनट बाद याद आया कि वह बैग मेट्रो स्टेशन पर ही स्कैनर में भूल गई।

    उन्होंने तुरंत ईस्ट उत्तम नगर में रहने वाले अपने भाई राजेश शर्मा को इसकी जानकारी दी। राजेश मेट्रो स्टेशन पहुंचे, वहां सीआईएसफ के दो जवान एएसआई मनोज कुमार और कांस्टेबल अनुराग मधुर मिले। राजेश ने उनसे बैग के बारे में जानकारी दी।

    जिसपर सीआईएसएफ के जवान ने उनसे पूछताछ की। फिर बैग दिखाया। बैग में रखे सामानों की पड़ताल की। फोन पर मंजू से पूछताछ करने के बाद यह बैग राजेश को सौंप दिया।

    बैग पाकर मंजू काफी खुश हैं, उन्होंने कहा कि कीमती सामानों के अलावा उनके बैग में कई जरूरी कागजात थे। जिनके गुम होने से उन्हें काफी परेशानी होती। उन्होंने मेट्रो की मजबूत सुरक्षा को लेकर डीएमआरसी समेत सीआईएसफ के जवानों का धन्यवाद किया।