Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: कहीं दिल्ली में भी न फंस जाए AAP-कांग्रेस का गठबंधन, आप के शीर्ष नेता के बयान से मच गई खलबली

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 12:36 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भी कहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन फंस न जाए अब इस तरह की चर्चा होने लगी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों दल गठबंधन तो चाहते हैं मगर दोनों अपनी अपनी नाव पर सवार हैं। दोनों दलों के कार्यकर्ता दिल्ली भर में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी पार्टी के लिए तैयारी कर रहे हैं।

    Hero Image
    कहीं दिल्ली में भी न फंस जाए AAP-कांग्रेस का गठबंधन।

    वीके शुक्ला, नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में भी कहीं आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन फंस न जाए, अब इस तरह की चर्चा होने लगी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों दल गठबंधन तो चाहते हैं, मगर दोनों अपनी अपनी नाव पर सवार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों दलों के कार्यकर्ता दिल्ली भर में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी पार्टी के लिए तैयारी कर रहे हैं। आप कह चुकी है कि दिल्ली और पंजाब को मिलाकर पांच राज्यों में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बात कर रही है।

    शीर्ष नेतृत्व के बयान से मची खलबली

    मगर इसी बीच पंजाब आप के शीर्ष नेतृत्व की ओर से अकेले चुनाव लड़ने के आए बयान से दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गरमा गया है। माहौल को गरमाते देख पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने बयान दिया है कि पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का अभी फैसला नहीं हुआ है।

    दोनों के बीच अभी भी चल रही बातचीत

    दिल्ली में गठबंधन को लेकर दोनों दल इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। कारण साफ है कि दोनों दल भाजपा को हराने के लिए गठबंधन चाहते हैं। यह पहली बार है कि दोनों दलों की ओर से इस बार सीट बंटवारे के दावे पर कोई नकारात्मक बयान नहीं आया है। दोनों ही दल कह रहे हैं कि वार्ता सकारात्मक चल रही है।

    कांग्रेस को आप पंजाब के बारे में जानकारी नहीं

    सूत्रों की मानें तो सात में से दोनों दल चार-चार सीटें मांग रहे हैं। मगर इसी बीच पंजाब को लेकर आए वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर माहौल गरमा गया है। दिल्ली में कांग्रेस सूत्रों ने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पंजाब में आप अकेले 13 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उन्हें आप की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    वहीं, उधर आप की पंजाब इकाई की ओर से सूबे की सभी 13 सीटों पर अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के बयान पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। अंतिम फैसला आई. एन. डी. आई. ए (I. N. D. I. A) की समन्वय समिति या सीट शेयरिंग समिति लेगी।

    पाठक ने कहा कि पंजाब में हमारी प्रदेश इकाई शुरू से यह कह रही है कि वह सभी सीटों पर राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के वहां के नेता भी यही कह रहे हैं। आप पंजाब प्रदेश इकाई की अपनी बातें हैं। उनकी बातें सुनी जा रही है। अंत में जो निर्णय लिया जाएगा वह सबके सामने होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियां हर पार्टी को करनी हैं, हम सभी उसमें लगे हुए हैं।

    बता दें कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों पंजाब के नेताओं के साथ दिल्ली में इसी मुद्दे पर बैठक की थी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई की। आप किन-किन राज्यों में सीट बंटवारा चाहती है, इस सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि कई राज्य हैं जहां पर हमें लगता है कि हम मजबूती से चुनाव लड़ सकते हैं, वहां को लेकर फैसला किया जाएगा।

    हम अपनी बात आई. एन. डी. आई. ए गठबंधन में रखेंगे, बाद में आपसी समझौते से सीट बंटवारे पर जो सहमति बनेगी, उसके हिसाब से हम चुनाव लड़ेंगे। तृणमूल कांग्रेस द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा पर आप सांसद ने कहा कि गठबंधन के सभी घटक दलों की भावना है कि यह गठबंधन बना रहे।

    सभी चाहते हैं कि गठबंधन एक साथ मिलकर भाजपा के साथ मुकाबला करें। राजनीतिक दलों की विचारधारा अलग-अलग होती है, लेकिन जब साथ में बैठकर बात करते हैं तो रास्ता निकल जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों (टीएमसी और कांग्रेस) इसे सुलझा लेंगे।