Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO: जानें- क्यों फूट-फूटकर रोईं AAP नेता आतिशी, गौतम-केजरीवाल में शुरू हुआ ट्विटर वार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 07:34 PM (IST)

    ताजा मामले में AAP ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट (East Delhi lok sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

    VIDEO: जानें- क्यों फूट-फूटकर रोईं AAP नेता आतिशी, गौतम-केजरीवाल में शुरू हुआ ट्विटर वार

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lok Sabha Election 2019: आम चुनाव-2019 के अंतर्गत दिल्ली की सातों सीटों (नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक) पर चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। इस बीच दिल्ली की प्रमुख पार्टियों आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा मामले में AAP ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट (East Delhi lok sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। पूर्वी दिल्ली से सीट से AAP प्रत्याशी आतिशी के साथ दिल्ली के  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार बाकायदा पत्रकार वार्ता कर इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया है कि AAP उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ न्यूज़ पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए गए हैं। इस दौरान आतिशी बेहद भावुक भी नजर आईं।

    दरअसल, दिल्ली में बृहस्पतिवार एक पैम्फलेट को लेकर हंगामा हो गया। इसमें आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्वी दिल्ली से पार्टी प्रत्याशी आतिशी को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी की पत्रकार वार्ता के दौरान आतिशी फूट-फूटकर रो पड़ीं। AAP की ओर से पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर पर AAP प्रत्याशी आतिशी को लेकर आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया गया है।

    पत्रकार वार्ता में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पैम्फलेट को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे, मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है।

    उधर, आतिशी ने कहा- 'मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।'

    वहीं, पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) पूर्वी दिल्ली के डीसीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।  आयोग ने डीसीपी से कहा है कि इस मामले में केस दर्ज हो और आरोपितों पर कार्रवाई हो। इस मामले में डीसीपी को 11 मई तक जवाब देने के लिए कहा गया है।

    गौरतलब है कि पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान AAP की आतिशी ने गौतम गंभीर को बताया 'नौसिखिया', कहा था, साथ यह भी कहा था कि उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी, क्योंकि लोग बड़ी हस्तियों को देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं जो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहे।

    वहीं, इस पूरे मामले में अरविंद केजरीवाल और BJP प्रत्याशी गौतम गंभीर के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है- 'मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि गौतम गंभीर इतना गिर सकता है। मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।... आतिशी मजबूती से डटे रहो। मैं समझ सकता हूं कि यह कितना मुश्किल है तुम्हारे लिए।'

    गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के जवाब में कहा है- 'मैं एक महिला को अपमानित करने के आपके कार्य को घृणा करता हूं और वह भी आपके स्वयं के सहयोगी हैं। और चुनाव जीतने के लिए यह सब? आपको जरूरत है कि आप झाड़ू से अपने गंदे दिमाग को साफ करें'I 

    एक अन्य ट्वीट में गौतम ने लिखा है- 'अगर यह साबित हुआ कि यह सब मेरी ओर से हुआ है तो मैं उम्मीदवारी से नाम तत्काल वापस ले लूंगा' अगर नहीं साबित हुआ तो आप राजनीति छोड़ेंगे।'

    तीसरे ट्वीट में गौतम ने लिखा है- 'यह शर्मनाक है कि आप जैसा व्यक्ति सीएम है।'

    आतिशी ने पीटीआइ से बातचीत में कहा था कि गौतम गंभीर नौसिखिया भी लगते हैं। उनका नामांकन ठीक से नहीं भरा गया था। उनके पास दो मतदाता परिचय पत्र हैं। लोग सोचते हैं कि गंभीर के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं, किसी न किसी तरह वह अयोग्य हो जाएंगे, इसलिए वे गंभीर के पक्ष में मतदान कर क्यों अपना वोट बरबाद करें।

    पूर्वी दिल्ली सीट से जहां भाजपा ने उनके खिलाफ जहां गंभीर को उतारा है, वहीं कांग्रेस की तरफ से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं, जबकि AAP की ओर से आतिशी चुनौती पेश कर रही हैं। दिल्ली में 12 मई को मतदान होगा।

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप