Liquor Shop Closed: दिल्ली में कब-कब बंद रहेंगी शराब की दुकानें, देखें पूरी लिस्ट
स्वतंत्रता दिवस से पहले देश भर में कई जगह एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शराब भांग और बियर की दुकानें बंद करने की हिदायत दी है। आपको बता दें कि हर तीन महीने में ड्राई लिस्ट घोषित की जाती है। 15 अगस्त के बाद सात सितंबर को भी दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस से पहले देश भर में कई जगह एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दिन को ड्राई डे घोषित किया हुआ है, जिसके तहत शराब, भांग और बियर की दुकानें बंद करने की हिदायत दी है।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को आजादी के पर्व वाले दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखने की हिदायत दी गई है। अगर कोई भी दुकानदार शराब, बियर और भांग की बिक्री होती हुई पाई गई तो संबंधित लाइसेंस धारक पर कार्रवाई की जाएगी।
बीते दिनों दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 1 जुलाई, 2023 से 30 सितंबर, 2023 की अवधि के लिए ड्राई डे की एक सूची जारी की है। सूची में 29 जुलाई को मुहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 07 सितंबर को जन्माष्टमी और 28 सितंबर को ईद ए मिलाद शामिल हैं।
हर महीने में जारी होती ड्राई डे की लिस्ट
इसके अनुसार, 29 जुलाई, 15 अगस्त, सात सितंबर और 28 सितंबर को दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। बता दें कि दिल्ली सरकार हर तीन महीने में ड्राई डे की लिस्ट जारी करती है। ड्राई पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।