Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में झपटमारों ने छीना मोबाइल तो चलते ऑटो से गिरी महिला टीचर, नाक-कान समेत कई जगह आईं चोटें

    दिल्ली के साकेत इलाके में बाइक पर आए दो झपट मारो ने एक महिला का मोबाइल झपट लिया जिससे महिला जमीन पर गिर गई। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि 24 वर्षीय जवाहर पार्क देवली रहने वाली महिला पेशे से शिक्षिका है। वह स्कूल से अपने घर जा रही थी तभी खोका मार्केट साकेत के पास अचानक 3 अज्ञात व्यक्ति बाइक पर आए और उसका मोबाइल छीन लिया।

    By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 14 Aug 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में झपटमारों ने महिला से छीना मोबाइल।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। साकेत थाना इलाके में बाइक पर आए तीन झपटमारों ने एक महिला का मोबाइल झपटकर महिला को नीचे गिरा दिया। महिला आटो में सवार थी और आटो से खिंचकर सड़क पर गिरने से महिला के नाक, कान, माथे व मुंह में गहरी चोटें आई हैं। उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की पहचान देवली के जवाहर पार्क की योविका चौधरी के रूप में हुई है। वह पेशे से साकेत स्थित एक स्कूल में शिक्षिका है। पुलिस ने वारदात के बाद मामला दर्ज आरोपित झपटमारों की तलाश शुरू कर दी है।

    पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 11 अगस्त शाम करीब 03.23 बजे साकेत थाने में वारदात की पीसीआर काल मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि पीड़िता अपने स्कूल से लौटकर घर के लिए आटो से जा रही थी। जब वह खोका मार्केट के पास पहुंची तो अचानक से वहां बाइकसवार तीन झपटमार आ गए और ऑटो में बैठी पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया।

    पीड़िता

    मोबाइल फोन झपटने के दौरान आरोपितों द्वारा मोबाइल फोन खींचने से पीड़िता ऑटो से सड़क पर गिर गई और उनको गहरी चोटें आ गईं। वहां से इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपितों की पहचान व तलाश करने में जुटी हुई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।