Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने की आत्महत्या, मुंह में गैस पाइप लगा कर दी जान

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jul 2019 09:55 PM (IST)

    दिल्ली में लिफ्ट बनाने वाली एक कंपनी के निदेशक और फरीदाबाद न‍िवासी विनीत जैसवाल ने आत्महत्या कर ली। पुल‍‍िस मामले की जांच कर रही है। ...और पढ़ें

    लिफ्ट बनाने वाली कंपनी के निदेशक ने की आत्महत्या, मुंह में गैस पाइप लगा कर दी जान

    फरीदाबाद, जेएनएन। दिल्ली में लिफ्ट बनाने वाली एक कंपनी के निदेशक ने आत्‍महत्‍या कर ली है। वह  फरीदाबाद के सेक्टर-45 के न‍िवासी थे। म‍िली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम विनीत जैसवाल (49) था। मृतक के बेडरूम के शीशे पर एक सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला, जिसमें उसने स्वयं को मौत के लिए जिम्मेदार माना है। पुलिस ने कमरे से एक तीन फुट का सिलेंडर बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-46 पुलिस चौकी इंचार्ज राजबीर सिंह के अनुसार मृतक विनीत की पत्नी वंदना गुरुग्राम स्थित गूगल कंपनी में काम करती है। उनके एक बेटा व एक बेटी है। सोमवार रात विनीत अलग बेडरूम में सोए थे। सुबह 5.40 बजे जब पत्नी ने पति के कमरे में झांककर देखा तो एक सिलेंडर रखा हुआ था।

    वह अंदर गई तो विनीत के मुंह पर गैस मास्क था जो सिलेंडर से जुड़ा हुआ था और विनीत बेहोश थे। उसने तुरंत बेटे को बुलाया। विनीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर बेडरूम के अंदर मिले सुसाइड नोट को कम्प्यूटर से टाइप किया हुआ था।

    इस पर 3.30 लिखा हुआ था और नीचे हस्ताक्षर किए हुए थे। देर शाम को शव अस्पताल से राजकीय बादशाह खान अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं लग सका है कि सिलेंडर में कौन सी गैस थी।