Delhi News: एलजी ने दी बड़ी खुशखबरी, 2 हजार से ज्यादा लोगों को जल्द मिलेगी नियुक्ति; पढ़ें पूरी डिटेल्स
Delhi News दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन लोगों के लिए खुशखबरी सुनाई है जिन्हें अभी तक होम गार्ड के पद पर नियुक्ति नहीं मिली है। एलजी ने 2346 लोगों को तुरंत नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि एलजी ने जनवरी में 10285 होम गार्ड वालंटियर्स के नामांकन को मंजूरी दी थी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली। Delhi Home Guard दिल्ली में होम गार्ड के लिए जिन लोगों का होम गार्ड की भर्ती में नंबर आया हुआ है। उन्हें एलजी वीके सक्सेना ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब दो हजार से ज्यादा लोगों को जल्द ही नौकरी मिल जाएगी।
तुरंत नियुक्ति के दिए हैं निर्देश
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐसे 2,346 होम गार्ड की तुरंत नियुक्ति के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण के साथ लिखित परीक्षा पास कर ली है। जबकि इन पदों के लिए 7,939 अन्य रिक्तियां अदालत में लंबित दो मामलों के अंतिम फैसला आने के इंतजार में लंबित हैं।
यह भी पढ़ें- 'पांच साल पहले शरद पवार ने अमित शाह और अदाणी के साथ की थी मीटिंग', भतीजे अजित के दावे ने मचाई सियासी खलबली
बेवजह करना पड़ेगा इंतजार
एलजी के इस फैसले से उत्तीर्ण हो चुके 2,346 अभ्यर्थियों को बेवजह इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उपराज्यपाल ने सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए एक सप्ताह के अंदर एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित कर सभी योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सौंपने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें- Wedding Season: 18 दिनों में देश में होंगी 48 लाख शादियां, छह लाख करोड़ से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान
10,285 होम गार्ड वालंटियर्स के नामांकन को दी थी मंजूरी
एलजी ने जनवरी में 10,285 होम गार्ड वालंटियर्स के नामांकन को मंजूरी दी थी। इसके बाद 23 जनवरी को इन 10,285 रिक्तियों को भरने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें 1,09,001 आवेदकों ने आवेदन किया था, लेकिन केवल 32,511 ने परीक्षा के लिए रिपोर्ट किया था। आगे जानिए आखिर सत्यापन के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होते हैं।
दस्तावेज सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज
10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र और अंक पत्र
12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र और अंक पत्र
अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र
अंत में दिए गए नोट के अनुसार भूतपूर्व सैनिक या भूतपूर्व सीएपीएफ कार्मिक के रूप में प्रमाण।
"दिल्ली के निवास" का प्रमाण:- उम्मीदवार को निम्नलिखित में से कोई एक लाना होगा। वैध पासपोर्ट/ चुनाव आयोग फोटो आई कार्ड/ वर्तमान और वैध राशन कार्ड जिस पर उसका नाम और फोटो हो। यदि राशन कार्ड बना है/ उम्मीदवार की फोटो के साथ एक अन्य पहचान पत्र का फोटोयुक्त/ परिवहन विभाग जीएनसीटी दिल्ली द्वारा जारी वैध ड्राइविंग लाइसेंस/ आवासीय फोटोयुक्त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खाते की विधिवत सत्यापित पासबुक/ दिल्ली का पता/ राजस्व द्वारा जारी सक्षम/अधिकृत सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र/ जीएनसीटीडी।
बोनस अंक (एनसीसी प्रमाण पत्र, होम गार्ड / नागरिक सुरक्षा) के लिए सहायक दस्तावेजों का प्रमाण
स्वयंसेवक अनुभव प्रमाण प्रमाण पत्र, नागरिक सुरक्षा अग्रिम पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र।
दो फोटोग्राफ (ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किए गए समान)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।