'CAG की पांच रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में करें पेश', एलजी सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है। एलजी ने लिखा कि मेरे सचिवालय को कैग ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है। उन्होंने वित्त मंत्री से इसी बजट सत्र में पेश करने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है।
एलजी ने लिखा कि मेरे सचिवालय को कैग ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है और इसे दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने के लिए मुझे भेजा गया है। उन्होंने लिखा कि जीएनसीटीडी एक्ट 1991 की धारा 48 के तहत कैग राजधानी के खाते की जांच के लिए जिम्मेदार है और वह इस रिपोर्ट को एलजी के पास भेजता है ताकि वह इसे विधानसभा में पेश करा सके।
Delhi LG V.K. Saxena writes to CM Arvind Kejriwal urging him to table five reports of CAG in the Delhi Assembly, pertaining to the finances of the Delhi Government. pic.twitter.com/tAYRypEnWJ
— ANI (@ANI) February 23, 2024
इसी सत्र में पटल पर रखने की सलाह
उन्होंने कहा कि चूकि इन दिनों दिल्ली का बजट सत्र चल रहा है तो ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कृपया वित्त मंत्री को इन महत्वपूर्ण रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इसे इसी सत्र में पेश करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।