Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CAG की पांच रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा में करें पेश', एलजी सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Fri, 23 Feb 2024 01:28 PM (IST)

    दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है। एलजी ने लिखा कि मेरे सचिवालय को कैग ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है। उन्होंने वित्त मंत्री से इसी बजट सत्र में पेश करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    एलजी सक्सेना ने सीएम केजरीवाल को लिखी चिट्ठी।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार के वित्त से संबंधित सीएजी की पांच रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में पेश करने को कहा है।

    एलजी ने लिखा कि मेरे सचिवालय को कैग ऑफिस से पांच रिपोर्ट हासिल हुई है, जिसे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा सहमति दी गई है और इसे दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखने के लिए मुझे भेजा गया है। उन्होंने लिखा कि जीएनसीटीडी एक्ट 1991 की धारा 48 के तहत कैग राजधानी के खाते की जांच के लिए जिम्मेदार है और वह इस रिपोर्ट को एलजी के पास भेजता है ताकि वह इसे विधानसभा में पेश करा सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Delhi Hit & Run Case: द्वारका में मर्सिडीज की टक्कर में घायल बुजुर्ग की मौत, 5 साल की बच्ची घायल

    इसी सत्र में पटल पर रखने की सलाह

    उन्होंने कहा कि चूकि इन दिनों दिल्ली का बजट सत्र चल रहा है तो ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि कृपया वित्त मंत्री को इन महत्वपूर्ण रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए इसे इसी सत्र में पेश करें।

    ये भी पढ़ें- Delhi Budget Session: ओटीएस स्कीम को लेकर AAP विधायकों की BJP और LG के खिलाफ नारेबाजी, सोमवार तक कार्यवाही स्थगित