Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: जीटी करनाल हाइवे पर मिला तेंदुए का शव, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

    By shamse alamEdited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 10:18 AM (IST)

    दिल्ली के जीटी करनाल हाइवे पर घाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास बुधवार की सुबह करीब चार बजे घूम रहे एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। किसी राहगीर ने तेंदुए को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। अलीपुर थाना पुलिस ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर अलीपुर थाने में रखवा दिया है।

    Hero Image
    जीटी करनाल रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर में तेंदुए की मौत।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। जीटी करनाल हाइवे पर घाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास बुधवार की सुबह करीब चार बजे घूम रहे एक तेंदुए को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। किसी राहगीर ने तेंदुए को देख इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अलीपुर थाना पुलिस ने तेंदुए का शव कब्जे में लेकर अलीपुर थाने में रखवा दिया है। पुलिस के आलाधिकारियों के मुताबिक इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को अलीपुर स्थित मुखमेलपुर गांव के पास खेतों में भी एक तेंदुआ देखा गया था। इसके बाद फुटप्रिंट भी वन विभाग की टीम ने लिए थे, जिसके बाद लोगों ने इस तेंदुए को नहीं देखा। आशंका जाहिर की जा रही है कि यह वही तेंदुआ हो सकता है, जिसे मंगलवार को लोगों ने देखा था।

    ये भी पढ़ें- JNU Row: एबीवीपी ने नए मैन्युअल का किया विरोध, कहा- 10 हजार देकर देश विरोधी नारे लगाने की होगी स्वतंत्रता

    शव कब्जे में लेकर वन्य विभाग को दी जानकारी

    सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही वन विभाग को इस हादसे की जानकारी भी दे दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में भी तेंदुआ दिखाई दिया था। इसके रेस्क्यू के लिए कई दिनों तक अभियान चलाया गया। हालांकि अभी तक वहां पर तेंदुआ का रेस्क्यू नहीं हो पाया है।

    वन्य विभाग ने तेंदुए की नहीं की तलाश

    हाइवे पर हुई तेंदुए की मौत के पीछे कहीं ना कहीं वन विभाग की लापरवाही भी देखी जा रही है। समय रहते मुखमेलपुर इलाके में तेंदुए को तलाश करने और पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की गई। वन विभाग की टीम घटना स्थल के लिए निकल चुकी है। कुछ ही देर में टीम घटना स्थल का मुआयना करेगी। इसके साथ ही तेंदुए का शव भी अपने साथ ले जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हलक में अटक गई जान; Video वायरल