Delhi: सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, हलक में अटक गई जान; Video वायरल
राजधानी के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट दिखाने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एजेंसी, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रील बनाने का भूत लोगों पर इस कदर सवार है कि वह खुद के साथ-साथ अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक शख्स ऑटो रिक्शा से स्टंट कर रहा है और इसी दौरान वह एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद वह सड़क पर गिर पड़ा।
राजधानी के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट दिखाने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
आरोपी ऑटोरिक्शा की हुई पहचान
एक अधिकारी ने बताया कि यातायात प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात को आरोपी और ऑटोरिक्शा की तलाश करने और तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। टीपीआर सर्कल के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने वीडियो में शामिल ऑटोरिक्शा और उसके चालक की पहचान कर ली है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी देहात निवासी शिव के तौर पर की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।