Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनी और ओवैसी जैसे नेता हैं वक्फ संपत्तियों के असल अवैध कब्जेदार, VHP का आरोप

    विहिप ने मदनी और ओवैसी जैसे मुस्लिम नेताओं पर वक्फ संपत्तियों के अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे इसीलिए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे हैं। विहिप ने सरकार से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर मुस्लिम समुदाय को भड़का रहे हैं और देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    By Nimish Hemant Edited By: Rajesh KumarUpdated: Wed, 12 Mar 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    मदनी और ओवैसी जैसे नेता हैं जमीनों के असल अवैध कब्जेदार। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मदनी और ओवैसी जैसे अन्य मुस्लिम नेताओं को वक्फ संपत्तियों पर वास्तविक अवैध कब्जाधारी बताया है और दावा किया है कि इसी वजह से वे वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कर मुस्लिम समुदाय को भड़का रहे हैं और देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी

    विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि यह स्थिति उक्त नेताओं और मुस्लिम समाज के लिए ठीक नहीं है। सरकार ऐसे किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देगी।

    सबसे बड़े अवैध कब्जेदार

    डॉ. जैन ने कहा कि जिस तरह से ये नेता बिल पास होने की स्थिति में किसान आंदोलन और शाहीन बाग की तर्ज पर सड़कें जाम करने और देश का माहौल खराब करने की धमकी दे रहे हैं, ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे खुद वक्फ संपत्तियों पर सबसे बड़े अवैध कब्जेदार हैं।

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड करेगा प्रदर्शन

    मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसके खिलाफ 17 मार्च को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पहले यह प्रदर्शन 13 मार्च को होना था, लेकिन होली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से इजाजत न मिलने के कारण तारीख टाल दी गई है।

    इसके साथ ही विहिप के संयुक्त महासचिव ने होली के दौरान जुमे की नमाज को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय से बड़ा दिल दिखाने और जुमे की नमाज का समय बढ़ाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ईद पर हिंदू समुदाय से सेवइयां खाने की उम्मीद लगाए बैठे मुस्लिम समुदाय को समय बढ़ाकर बड़ा दिल दिखाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : Delhi Suicide: बदरपुर इलाके में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, वजह आई सामने