Delhi Suicide: बदरपुर इलाके में महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, वजह आई सामने
दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। तीनों के शव घर के अंदर मिले। पुलिस को संदेह है कि उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। आर्थिक तंगी को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस को सुचित किया गया है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। बुधवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के बदरपुर स्थित मोलंदबंद में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का दावा है कि आर्थिक तंगी के चलते तीनों ने आत्महत्या की है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते मामले की जांच हत्या के एंगल से भी की जा रही है।
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला की पहचान 42 वर्षीय पूजा और उसकी दो बेटियों अंजलि (18) और नौ वर्षीय के रूप में हुई है। पूजा अपनी दो बेटियों के साथ मोलरबंद लेन नंबर 16 के मकान नंबर 43 की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहती थी।
पुलिस को तीनों के शव सड़ी-गली अवस्था में मिले। पुलिस को शाम चार बजे सूचना मिली कि मोलरबंद स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल से दुर्गंध आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा खुला था। फ्लैट के अंदर अंजलि और उसकी बहन के शव बेड पर पड़े थे, जबकि पूजा का शव फर्श पर था।
शव निकालते पुलिस कर्मी
तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। शव सड़ी-गली अवस्था में थे। पुलिस को आशंका है कि शव चार से पांच दिन पुराने हैं और तीनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस को फ्लैट से एक संदिग्ध पदार्थ मिला है।
दो महीने से किराया और बेटी की कोचिंग फीस नहीं दी
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पूजा ने पिछले दो महीने से फ्लैट का किराया नहीं दिया था। वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। पूजा के पति संतोष की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। वह किसी तरह परिवार का गुजारा चला रही थी।
अंजलि कंप्यूटर लर्निंग का कोर्स कर रही थी। कोचिंग सेंटर संचालक निखिल ने बताया कि अंजलि ने मार्च महीने की एडवांस फीस नहीं दी थी। पुलिस इसे ही आत्महत्या का कारण मान रही है। बताया जा रहा है कि पूजा ने एक छोटी बेटी को गोद लिया था।
हत्या के मामले में बेटा जेल में, पूजा भी जमानत पर बाहर
मृतक पूजा का 25 वर्षीय बेटा हत्या के मामले में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है। पूजा भी इसी मामले में जेल में बंद थी। वह भी करीब आठ महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आई थी। वह सितंबर 2024 से मोलडाबंद में किराए पर रह रही थी।
सूत्रों के मुताबिक, पूजा, उसके बेटे और चार अन्य के खिलाफ नोएडा में ऋषि नाम के व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। पूजा को आखिरी बार आठ मार्च को घर के बाहर देखा गया था।
दोपहर में पूजा की मां घर पहुंची तो घटना का पता चला
पूजा की मां पुलप्रहलादपुर में रहती हैं। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह पूजा के फ्लैट पर पहुंचीं। पूजा जब दूसरी मंजिल पर पहुंची तो उन्हें दुर्गंध आई। तब उन्होंने अपने रिश्तेदार को मामले की जानकारी दी। तब पुलिस को पता चला।
हालांकि पूजा की मां का आरोप है कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले किराएदारों ने दो दिन तक उन्हें ऊपर नहीं जाने दिया। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। मकान मालिक संजय झा गुरुग्राम में रहते हैं। उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिछले एक सप्ताह में पूजा के फ्लैट पर कौन-कौन आया था। इसमें एक संदिग्ध नजर आ रहा है। पूजा का मोबाइल भी एक संदिग्ध व्यक्ति थाने लेकर आया। उसने दावा किया कि उसे मोबाइल मोलड़बंद से मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।