Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली के इस इलाके में बनेगा देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा

    By V K Shukla Edited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 24 Nov 2024 09:39 PM (IST)

    दिल्ली के मुंडका में देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है। इस विश्वविद्यालय के लिए 2100 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। यह विश्वविद्यालय जल्द ही बनना शुरू होगा। खेल विश्वविद्यालय बनने से गांवों के युवाओं को खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा।Arvind KejriwalxSports University

    Hero Image
    केजरीवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए जल्द शुरू होगा काम।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP Arvind Kejriwal) ने रविवार को मुंडका विधानसभा के कराला में आयोजित दंगल प्रतियोगिता उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा खेल विश्वविद्यालय मुंडका में खुलने जा रहा है। इसके लिए 2100 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। यह खेल विश्वविद्यालय (Sports University) जल्द ही बनना चालू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस कार्य में समय तो लगेगा, मगर बहुत बड़ा खेल विश्वविद्यालय बनेगा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के अंदर लोगों को खेलों का चाव है। हमारा युवा खेलों के अंदर है। अगर खेल विश्वविद्यालय बनेगा तो सबसे ज्यादा अपने गांव, देहात के बच्चे उसके अंदर हिस्सा लेंगे।

    गांवों के सारे कराऊंगा काम- केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के गांवों में अपने कई सारे मसले हैं। मुंडका विधानसभा क्षेत्र में भी जितने गांव आते हैं, मैं उन गांवों के भी सारे काम कराऊंगा। मैंने सारी लिस्ट बना ली है। मैं एक-एक चीज का मुआयना कर रहा हूं। पानी की निकासी, सड़कें, नालियों और गलियों का सारे गांव में बचे हुए काम कराऊंगा।

    बिजली की समस्या दूर हुई

    केजरीवाल ने कहा कि यहां पर पहले बिजली काफी ज्यादा जाती थी। थोड़ा सा भी लोड होने पर बिजली चली जाया करती थी। मुंडका के अंदर हमने 12 नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं। अब मुझे पता चला है कि बिजली जाने की समस्या काफी हद तक कम हो गई है और भी बहुत सारे काम किए हैं और अभी बहुत सारे काम करने बाकी हैं।

    'मुझे जेल में डाला गया'

    केजरीवाल ने कहा कि आपने दस साल में मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है, नहीं तो मेरी औकात ही क्या थी? इन लोगों ने मुझे जेल में क्यों डाला? पूरी दुनिया जानती है कि केजरीवाल जितना कट्टर ईमानदार आदमी कोई नहीं है, लेकिन मुझे जेल में डालने के पीछे इनका एक ही कारण था कि किसी भी तरह दिल्ली के काम रोको। ये काम मत होने दो।

    ये भी पढ़ें- आसान नहीं है दिल्ली की राह, पंजाब में जीत का कितना होगा फायदा? पढ़ें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

    भाजपा अब फ्री बिजली के नाम पर वोट मांग रही

    लोग मुझे जितनी गालियां दिया करते थे कि केजरीवाल बिजली मुफ्त क्यों दे रहा है, आज ये लोग खुद सारे राज्यों में जा-जाकर कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो हम भी बिजली मुफ्त दे देंगे। ये लोग फ्री करते नहीं है, केवल झूठ बोलते हैं। हमने आपके बच्चों के लिए स्कूल अस्पताल बनाए, सड़कें बनवाईं।

    मुंडका विधानसभा के अंदर चार हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए। अकेले मुंडका से करीब 2800 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है। उन्होंने कहा कि ये भाजपा के लोग सारे काम रोकना चाहते हैं। मुझे आपके लिए सौ बार भी जेल जाना मंजूर है, लेकिन जिस तरह से आपका प्यार और आशीर्वाद मेरे साथ है, उससे मुझे उर्जा मिलती है। आप ये प्यार और अपना आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बनाए रखिएगा।