Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला, 41 IAS और 26 IPS अधिकारी शामिल

    By V K Shukla Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 07:46 AM (IST)

    दिल्ली सरकार में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए गए हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है। 41 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों को बदला गया है। दिलराज कौर और अरुण कुमार मिश्रा जैसे अफसर दिल्ली लौट रहे हैं जबकि कई अन्य अफसरों को दूसरे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भेजा गया है। प्रशासनिक स्थिति मजबूत करने के लिए यह बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    दिल्ली में बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया गया है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पिछली आप सरकार के निशाने पर रहे दो अफसरों समेत कई अन्य अफसर दिल्ली लौट रहे हैं। दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आने के बाद दिलराज कौर और अरुण कुमार मिश्रा भी दिल्ली लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में तैनात होने वाले अफसरों में इनका नाम भी शामिल है। कई अफसरों को प्रशासनिक स्थिति मजबूत करने के लिए बुलाया गया है। कई अफसरों को दिल्ली में कार्यकाल पूरा होने के बाद दिल्ली से बाहर भेजा गया है। भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर अफसरों का तबादला किया गया है।

    गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर में बड़ा फेरबदल करते हुए दो अतिरिक्त मुख्य सचिवों और एक प्रमुख सचिव समेत दिल्ली सरकार के कई शीर्ष नौकरशाहों को अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थानांतरित कर दिया।

    दिल्ली सरकार के वित्त और राजस्व विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा को जम्मू और कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया।

    पर्यावरण और वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंह को भी जम्मू और कश्मीर स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर कुमार को मिजोरम स्थानांतरित कर दिया गया। दिल्ली से स्थानांतरित होने वालों में एजीएमयूटी कैडर के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी चंचल यादव, विनोद कावले और 2012 बैच के नवीन एस एल अधिकारी शामिल हैं।

    इसी तरह 2009 बैच के विशेष सचिव गृह के एम उप्पू और 2008 बैच के विशेष सचिव परिवहन सचिन शिंदे को क्रमश: पुडुचेरी और अंडमान निकोबार स्थानांतरित किया गया है। उधर, कश्मीर में मंडलायुक्त के पद पर कार्यरत 2005 बैच के आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी को दिल्ली बुलाया गया है। जबकि 2000 बैच की अधिकारी दिलराज कौर अंडमान निकोबार से स्थानांतरित होकर राष्ट्रीय राजधानी लौटेंगी।

    2012 बैच के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को गोवा से दिल्ली स्थानांतरित किया गया है। विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से दिल्ली स्थानांतरित एजीएमयूटी कैडर के अन्य आईएएस अधिकारियों में 2012 बैच के कृष्ण कुमार सिंह और ए नेदुनचेझियान, 2009 बैच के अधिकारी रमेश वर्मा और 2004 बैच के अधिकारी पांडुरंग के पोले शामिल हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव एसबी दीपक कुमार को लक्षद्वीप के प्रशासक का सलाहकार बनाया गया है।

    दिल्ली में 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला

    गृह मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह एक आदेश जारी कर विभिन्न जिलों में डिप्टी कमिश्नर व इससे ऊपर के पदों पर तैनात 11 पुलिस अधिकारियों का दिल्ली से दूर तबादला कर दिया। इन अधिकारियों के तबादले से पैदा हुई रिक्तियों को भरने के लिए वर्षों से विभिन्न राज्यों में सेवाएं दे रहे आईपीएस अधिकारियों को वापस दिल्ली बुलाया गया है।

    गृह मंत्रालय की ओर से जारी तबादला आदेश में ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी शंकर जायसवाल को दिल्ली से लक्षद्वीप भेजा गया है, जबकि 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव राम चौरसिया का दिल्ली से गोवा तबादला किया गया है।

    2009 बैच के आईपीएस अशोक मलिक का भी दिल्ली से मिजोरम तबादला किया गया है, जबकि नई दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर देवेश कुमार महला को अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम जिले के डिप्टी कमिश्नर सुरेंद्र चौधरी को दिल्ली से अरुणाचल प्रदेश और 2013 बैच की आईएएस अधिकारी अपूर्व गुप्ता को दिल्ली से अंडमान निकोबार तबादला करने के आदेश जारी किए गए हैं।

    आपको बता दें कि दिल्ली में तैनात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की जगह अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, मिजोरम और लक्षद्वीप में तैनात अधिकारियों को वहां से दिल्ली बुलाया गया है। वे अब इन अधिकारियों की जगह दिल्ली में सेवाएं देंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Weather: मई महीने में क्यों बदला दिख रहा मौसम का मिजाज? IMD ने आनेवाले दिनों के लिए की भविष्यवाणी