Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में डबल मर्डर का खुला राज! आखिर वायस मैसेज में क्या था, जिसे सुनते ही मुकेश ने रच डाली हत्या की साजिश

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:28 PM (IST)

    लाजपत नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। आरोपी मुकेश पासवान ने रुचिका और उसके बेटे की हत्या की। रुचिका के वॉयस मैसेज से गुस्सा होकर मुकेश ने हत्या की साजिश रची। उसने रुचिका से एडवांस दिए पैसे और मोबाइल मांगे जाने पर खुन्नस खाई थी। हत्या के बाद उसने घर से आभूषण भी लूटे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    वायस मैसेज सुनते ही मुकेश ने रच डाली हत्या की साजिश।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लाजपत नगर पार्ट- एक में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुकेश पासवान ने मोबाइल पर वायस मैसेज मिलते ही कारोबारी कुलदीप सेवानी की पत्नी रुचिका की हत्या की साजिश रच डाली थी। रुचिका ने मैसेज में कहा था कि वह उसके घर आकर एडवांस सैलरी की बाते उसके पिता व भाईयों को बताएगी। इसको सुनने के बाद मुकेश आपा खो बैठा और दोहरा हत्याकांड कर दिया। पुलिस उसे शुक्रवार सुबह मुगलसराय से दिल्ली लेकर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारोबारी की कपड़े की दुकान पर सहायक मुकेश ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पूछताछ में उसने कहा कि उसे रुचिका द्वारा एडवांस दिए 40 हजार रुपये और मोबाइल मांगने पर खुन्नस आ गई थी।

    रुचिका ने बुधवार दोपहर को मुकेश के मोबाइल पर वायस मैसेज भी भेजा। मैसेज में मुकेश से कहा कि वह उसके घर आकर पिता व भाईयों के सामने बेइज्जती करेगी। फिर कहा कि मुकेश पैसे और मोबाइल वापस कर दें या फिर काम पर आ जा। मैसेज को सुनने के बाद मुकेश आगबबूला हो गया। उसने उसी समय रुचिका की हत्या की साजिश रच डाली। फिर शाम को कारोबारी के घर जाकर रुचिका व उनके 14 साल के बेटे कृष की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस को मृतका के मोबाइल से वायस मैसेज मिल गया है।

    हत्या के बाद लाखों के आभूषण भी लूट ले गया था मुकेश

    मुकेश ने दोनों की हत्या करने के बाद कारोबारी का घर भी खंगाल दिया। वह घर से करीब 53 हजार रुपये व लाखों रुपये के आभूषण लूटकर ले गया था। पुलिस ने उससे मृतका का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, हार, सोने की चेन सहित अन्य आभूषण बरामद किए हैं। हत्या के बाद आरोपित अपने कमरे पर पहुंचा। यहां से कपड़े बदलकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था। मुकेश अपने दो बड़े भाईयों व पिता के साथ अमर कालोनी में रहता था। पुलिस आरोपित से उसका मोबाइल व वारदात के समय पहने कपड़े बरामद करने का प्रयास कर रही है।

    पहले रुचिका से पानी मांगा, फिर गला काट दिया

    बिहार के वैशाली स्थित गांव धतुआ निवासी मुकेश पासवान रुचिका के इंतजार में घर के अंदर फ्लैट के सामने सीढ़ियों पर बैठा था। जब रुचिका स्कूटी से घर पहुंची तो उसे देखते ही बोली कि आ गया शक्ल दिखाने। इस पर मुकेश ने रुचिका से पीने के लिए पानी मांगा। जैसे ही रुचिका ने दरवाजा खोला तो आरोपित ने पीछे से मुंह दबाकर उनका गला रेत दिया। पुलिस ने मां-बेटे के शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। प्राथमिक रिपोर्ट में धारदार हथियार से गला काटने की बात सामने आई है। इसके अलावा शरीर पर कई जगह मामूली चोट के निशान भी हैं।

    मुकेश को कभी नहीं डांटा, फिर भी उजाड़ दिया परिवार

    पत्नी व बेटे को खो चुके कारोबारी कुलदीप सेवानी ने कहा कि उन्होंने कभी भी मुकेश को नहीं डांटा, जबकि वह आए दिन दुकान पर देरी से आता था। इसके बावजूद उसने मेरा परिवार उजाड़ दिया। कुलदीप की बुधवार रात सवा सात बजे आखिरी बार पत्नी रुचिका से मोबाइल पर बात हुई थी। पीड़ित के मामा जय कुमार ने बताया कि मुकेश पिछले तीन सालों से कपड़े की दुकान पर काम कर रहा था और उसने अपने लिए मोबाइल खरीदने के लिए भी पैसे उधार लिये थे। रुचिका ने उसे बुधवार सुबह उसे फोन किया और कहा कि या तो वह काम पर आ जाए या एडवांस वापस कर दे।

    यह भी पढ़ेंः सावधान ! फोन पर हेलो-हेलो कहते ही बैंक से कट रही रकम, दिल्ली कैंट के कारोबारी को लगी 10.64 लाख की चपत