Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान ! फोन पर हेलो-हेलो कहते ही बैंक से कट रही रकम, दिल्ली कैंट के कारोबारी को लगी 10.64 लाख की चपत

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Fri, 04 Jul 2025 08:06 PM (IST)

    दिल्ली के सदर बाजार में एक व्यापारी के खाते से साइबर ठगों ने 10.64 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित सचिन जैन को एक अनजान कॉल आया जिसमें उन्होंने सिर्फ हैलो-हैलो कहा था। इसके बाद उनके खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह ठगी कैसे हुई।

    Hero Image
    साइबर ठगों ने कारोबारी को लगाई लाखों रुपये की चपत।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : सदर बाजार स्थित एक कारोबारी के खाते से साइबर ठगों ने 10.64 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना 30 जून की है।

    पीड़ित सचिन जैन के अनुसार उनके पास एक फोन आया था। फोन उठाकर उन्होंने हैलो-हैलो किया और फिर फोन कट गया।

    उसके बाद उनके पास मैसेज आए और उनके खाते से 10.64 लाख रुपये निकल गए। उन्होंने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने एफआइदर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    दिल्ली कैंट निवासी सचिन जैन ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 जून को वह अपनी गाड़ी में किसी काम से कहीं जा रहे थे।

    इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने फोन उठाकर हैलो-हैलो किया, मगर दूसरी तरफ से कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्होंने भी फोन काट दिया और गाड़ी चलाने लगे।

    इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया। चूंकि वह कार चला रहे थे तो उन्होंने मैसेज पर ध्यान नहीं दिया।

    इस दौरान उनके खाते से तीन ट्रांजेक्शन में 10 लाख 64 हजार पांच सौ रुपये निकल गए। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने मैसेज देखे तो उन्हें अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। उन्होंने बैंक में और पुलिस को इसकी शिकायत दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस भी इस घटना से हैरान है कि आखिर केवल हैलो-हैलो करने से उनके खाते से पैसे कैसे कट गए। पुलिस के अनुसार संभवतया सचिन जैन ने कोई लिंक डाउनलोड किया होगा या फिर किसी के साथ कोई ओटीपी शेयर किया होगा, जिससे वह साइबर ठगी का शिकार हुए हैं।

    हालांकि सचिन जैन इससे इंकार कर रहे हैं। सचिन के अनुसार 23 जून को मार्केट में उनसे एक व्यक्ति ने फोन करने के लिए मोबाइल लिया था। उस दौरान उसने कुछ किया हो तो उन्हें पता नहीं है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।