Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील गुप्ता पर विश्वास की चुटकी, कहा- अजगर लपेटने वाला कोहिनूर का हीरा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 08 Jan 2018 07:22 AM (IST)

    सुशील गुप्ता को लेकर विश्वास ने कहा कि कोहिनूर का हीरा खोजकर लाया गया है। मगर देखने वाली बात है कि इस हीरे में अजगर लपेटने के अलावा और क्या-क्या गुण हैं।

    सुशील गुप्ता पर विश्वास की चुटकी, कहा- अजगर लपेटने वाला कोहिनूर का हीरा

    नई दिल्ली [जेएनएन]। राज्यसभा टिकट को लेकर आम आदमी पार्टा में महाभारत जारी है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर फिर हमला बोला। कुमार ने कहा कि 'आप' के लाखों कार्यकर्ता केजरीवाल के दरबारियों को माफ नहीं करेंगे। वे एक निजी चैनल शों में सवालों का जवाब दे रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहिनूर का हीरा खोजकर लाया गया है

    सुशील गुप्ता को लेकर विश्वास ने कहा कि कोहिनूर का हीरा खोजकर लाया गया है। मगर देखने वाली बात है कि इस हीरे में अजगर लपेटने के अलावा और क्या-क्या गुण हैं। हालांकि संजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर वे कुछ नहीं बोले, मगर उन्होंने आशुतोष का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए आशुतोष को भेजा जाना चाहिए था।

    कार्यकर्ता कभी माफ नहीं करेंगे

    विश्वास ने पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर दो या तीन लोगों की मंडली इसी तरह आम आदमी पार्टी को चलाती रहेगी, तो करोड़ो पार्टी कार्यकर्ता इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। विश्वास ने चाणक्य का उदाहरण देते हुए कहा कि जब चाणक्य पर राजद्रोह का आरोप लगाया तो चाणक्य का जवाब था कि केवल नंदवश ही मगध नहीं है।

    ये सब कायर कहलाएंगे

    पार्टी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को बाहर करने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब हस्तिनापुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था, तो भीष्म चुप रहे, विदुर चुप रहे, लेकिन व्यास के दंड विधान से कोई बच नहीं पाया। भीष्म को शरशैया पर सोना पड़ा। इसी तरह आंदोलन के चीरहरण में जो चुप रहे हैं, इतिहास के कालखंड में ये सब कायर कहलाएंगे।

    कांग्रेस से राजनीति सीखनी चाहिए

    राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर कुमार ने कहा कि कैसे दिल्ली चुनाव में सुशील गुप्ता कांग्रेस उम्मीदवार बनकर उनकी रैली के नजदीक से गुजरे और उनकी तरफ दोनों उंगलियों को वी- की शक्ल दिखाकर मुस्कराने लगे। तब मैंने माइक पर दहाड़ा था कि जनता उन्हें हराएगी, और हराया भी। मैं तो कांग्रेस को इस बात के लिए बधाई दे रहा हूं कि जो पार्टी एक भी विधायक नहीं जिता पाई, वह अपने पराजित उम्मीदवार को राज्यसभा में भिजवा रही है। कांग्रेस से हमें राजनीति सीखनी चाहिए।

    मोहरा बना हूं

    वहीं अपने साथ हुए बर्ताव पर कुमार ने कहा कि सारा देश देख रहा है, लाखों कार्यकर्ता देख रहे हैं, इसकी समाप्ति तो होगी ही। ये लोग अपने भ्रम की दुनिया में रहें। हमारे सात साल के संघर्ष की मलाई को कोई कुत्ता चाटकर शेर पर दहाड़ने लगे, तो उसे आप क्या कहेंगे। बात राज्यसभा की नहीं है, मैं तो पिछले सात महीनों से सिर्फ एक मोहरा बना हुआ हूं, इस माहिष्मति की शिवगामी देवी कोई और है जो हर बार नए कटप्पा लाकर मुझ जैसे बाहुबलियों की हत्या करवा रही है।

    केजरीवाल को मना किया था

    सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए मैंने केजरीवाल को मना किया था। मैंने कहा था कि आप बोलेगे तो पाकिस्तान इसे उठा लेगा। वहां पहले पेज पर 'आप' छपेंगे। मगर केजरीवाल नहीं माने। इस तरह की राय देने का उन्हें ही नुकसान हुआ है।

    सच्चाई से आवाज उठाते रहेंगे

    अमानतुल्ला खान द्वारा लगाए गए आरोप पर विश्वास ने कहा कि मैंने पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) को लिखा था कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए। मैं दोषी हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई की जाए नहीं तो अमानत के खिलाफ कार्रवाई हो। मगर जांच खत्म कर दी गई और किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। दरअसल वह मेरी ओर खंजर उछाला गया था, मगर वह खंजर उल्टे उन्हीं की इमेंज को लगा। उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने को नहीं बदल सकते। सच्चाई से आवाज उठाते रहेंगे परिणाम चाहे जो भी हो। 

    यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर जारी हैं कपिल के हमले, ट्वीट कर कहा- इस बार यूं चली झाड़ू

    यह भी पढ़ें: 'आप' में छिड़े घमासान के बीच, जानें- कैसे होता है राज्यसभा के सांसद का चुनाव