Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmers Protest: माहौल बिगाड़ सकते हैं खालिस्तानी आतंकी और असामाजिक तत्व, दिल्‍ली पुलिस को मिला इनपुट

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Nov 2020 08:08 AM (IST)

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले खुफिया एजेंसियों को किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हिंसा फैलाने की योजना के संबंध में इनपुट ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान आंदोलन के दौरान यूपी गेट पर फॉगिग करता हुआ कर्मचारी।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन हिंसक रूप ले सकता है। खालिस्तानी आतंकी और असामाजिक तत्व इस आंदोलन में गड़बड़ी फैलाने की जुगत में लगे हैं। खुफिया इनपुट में ऐसी बात सामने आई है। इसके मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। बॉर्डर सहित बुराड़ी के संत निरंकारी ग्राउंड में स्पेशल सेल के कर्मी सादे कपड़ों में प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया इनपुट ने बढ़ाई सरकार की परेशानी

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले खुफिया एजेंसियों को किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हिंसा फैलाने की योजना के संबंध में इनपुट मिला था। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी खालिस्तानी आतंकी की बातचीत रिकॉर्ड की। उनका मकसद किसान प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाना है। इसके बाद से पुलिस सर्तक है।

    संत निरंकारी ग्राउंड में स्पेशल सेल के कर्मी रख रहे हैं नजर

    इसके मद्देनजर दिल्ली से सटी सीमाओं पर 50 हजार पुलिसकर्मी सहित अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात की गई हैं। संत निरंकारी मैदान के पास भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। स्पेशल सेल के कर्मी सादे कपड़ों में सदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। वहीं, सभी जिलों के डीसीपी को भी इलाके में चौकसी रखने को कहा गया है।

    देसी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार

    इधर, लाल किला चौकी पुलिस ने देसी पिस्टल और दो कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से बरामद स्कूटी जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। आइएसबीटी फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी गई थी। इस दौरान स्कूटी पर आ रहे दो युवकों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की तो उन्हें पकड़ लिया गया। जगतपुरी निवासी आकाश राणा व चंद्रनगर निवासी कुणाल बेदी जिस स्कूटी के साथ पकड़े गए, वह भी चोरी की है। आकाश तो हाल में जमानत पर बाहर आया था।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो