Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: दिल्ली के इस इलाके में क्यों हिचकोले खा रहे वाहन? राहगीरों ने बताई सबकुछ

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:34 PM (IST)

    खिचड़ीपुर गांव की मुख्य सड़क पिछले तीन-चार महीने से सीवर और पेयजल की पाइप लाइन बिछाने के कारण खस्ताहाल हो गई है। कई जगह पाइप लाइन बिछा दी गई है और गड्ढों को मिट्टी से ढककर छोड़ दिया गया है। इस कारण आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। निवासियों ने बताया कि खिचड़ीपुर गांव में सीवर व पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।

    Hero Image
    खिचड़ीपुर गांव की सड़क बदहाल, हिचकोले खा रहे वाहन। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। खिचड़ीपुर गांव की मुख्य सड़क पिछले तीन-चार महीने से सीवर और पेयजल की पाइप लाइन बिछाने के कारण खस्ताहाल हो गई है। कई जगह पाइप लाइन बिछा दी गई है और गड्ढों को मिट्टी से ढककर छोड़ दिया गया है। जो सड़क अभी ठीक-ठाक है, उसकी बजरी खत्म हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण आए दिन दोपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए।

    इस वजह से सड़के हुई खराब

    स्थानीय निवासियों ने बताया कि खिचड़ीपुर गांव में सीवर व पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। जिस हिस्से में काम पूरा हो चुका है, वहां की सड़क को उसी हालत में छोड़ दिया गया है। मुख्य सड़क होने के कारण इस पर रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है और दिनभर धूल उड़ती रहती है।

    धूल को खत्म करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे बची हुई सड़क भी खराब हो रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दोपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहन स्किड हो रहे हैं। कई बार दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

    स्थानीय पार्षद देवेंद्र ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने का काम दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। जिस हिस्से पर काम पूरा हो चुका है, उसकी मरम्मत करवाने के लिए शिकायत की गई है।

    यह भी पढ़ें: 'वादा था 500 रुपये में सिलेंडर देंगे, 50 रुपये बढ़ा ही दिए', LPG कीमत बढ़ोतरी पर कांग्रेस का BJP पर तंज

    comedy show banner