'वादा था 500 रुपये में सिलेंडर देंगे, 50 रुपये बढ़ा ही दिए', LPG कीमत बढ़ोतरी पर कांग्रेस का BJP पर तंज
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार के जुमले अब सामने आना शुरू हो गए हैं। चुनाव में जनता को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया गया था लेकिन उसके उलट केंद्र सरकार के आदेश पर अब सिलेंडर 50 रुपये महंगा कर दिया गया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपये की वृद्धि पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार के जुमले अब सामने आना शुरु हो गए हैं।
चुनाव में जनता को रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया गया था, लेकिन उसके उलट केंद्र सरकार के आदेश पर अब दिल्ली में प्रति रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। यादव ने मांग की कि दिल्ली सरकार गैस सिलेंडरों की दरों और पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की वृद्धि पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाए।
अब 853 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
यादव ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि से दिल्ली के गरीब, गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों, मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ पढ़ेगा। 803 रुपये में मिलने वाला घरेलू उपयोग वाला सिलेंडर अब 853 रुपये में मिलेगा। जबकि उज्जवला स्कीम वाला सिलेंडर 500 की जगह 550 में और व्यवसायिक गैस सिलेंडर 1803 रुपये में मिलेगा। इसमें 41 से 45 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
यादव ने कहा कि विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद अब एक बार फिर पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो दो रुपये प्रति लीटर वृद्धि करके महंगाई बढ़ाने में अपना कदम आगे कर दिया है।
सरकार को अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता: देवेंद्र यादव
वहीं पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी बढ़ाने पर देवेंद्र यादव ने कहा- 2014 के मुकाबले कच्चे तेल की कीमतों में 41% गिरावट आई है, लेकिन मोदी सरकार ने आम लोगों को राहत देने की बजाय ₹2 एक्साइज ड्यूटी और बढ़ा दी। ये कैसा मोदीनोमिक्स है, जिसके तहत जब तेल सस्ता होता है, तब भी जेबें खाली की जाती हैं। साफ है इस सरकार को सिर्फ़ अपने पूंजीपति मित्रों की चिंता है, आम जनता इनके लिए सिर्फ टैक्स वसूलने की मशीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।