Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Dry Fruits Market: ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस है दिल्ली का ये मार्केट, कम कीमत पर खरीद सकते हैं सूखे मेवे

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 11:27 AM (IST)

    Dry Fruits Market In Delhi ड्राई फ्रूट्स खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में सस्ते में ड्राई फ्रूट्स खरीदना चाहते हैं तो आप इसके लिए दिल्ली के खारी बावली जा सकते हैं।

    Hero Image
    ड्राई फ्रूट्स के लिए फेमस है दिल्ली का खारी बावली मार्केट, कम कीमत पर खरीद सकते हैं सूखे मेवे

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। भारतीय भोजन को असली स्वाद देने के लिए ड्राई फ्रूट्स यानी सूखे मेवे का इस्तेमाल ज्यादातर व्यंजनों में किया जाता है, चाहे वह बिरयानी, लस्सी, ठंडाई या जलेबी हो। हमारे देश में वास्तव में सूखे मेवे बहुत लोकप्रिय हैं चाहे वह त्योहारों का मौसम हो या अन्य किसी भी शुभ अवसर पर उपहार देने की बात हो। वैसे तो राजधानी दिल्ली में लगभग हर बाजार में ड्राई फ्रूट्स मिलते हैं। लेकिन मांग अधिक होने के कारण दिल्ली में सूखे मेवों को समर्पित एक पूरा बाजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और बढ़ती महंगाई के बीच कम कीमत पर ड्राई फ्रूट्स खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए राजधानी दिल्ली के खारी बावली मार्केट जाना पड़ेगा। खारी बावली एशिया के सबसे बड़े थोक बाजारों में से एक है। चांदनी चौक में मौजूद यह मार्केट सिर्फ ड्राई फ्रूट्स के लिए ही नहीं बल्कि मसाला, दाल और जड़ी-बूटियों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आपको किफायती दाम पर दुर्लभ जड़ी-बूटी और ड्राई फ्रूट्स खरीद सकते हैं।

    बता दें कि खारी बावली मार्केट में देशी ड्राई फ्रूट्स से लेकर विदेशी ड्राई फ्रूट्स तक आप कम रेट पर खरीद सकते हैं। इस बाजार में अफगानिस्तान, अमेरिका आदि कई देशों से ड्राई फ्रूट्स लाए जाते हैं। यहां एक लाइन में लगभग हजार से ज्यादा मसाला और ड्राई फ्रूट्स की शॉप हैं। थोक और फुटकर बिक्री को लेकर यहां दिनभर खरीदारों की गहमागहमी रहती है।

    उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार अब खारी बावली बाजार का पुनर्विकास करेगी। त्योहारी मौसम में सूखे मेवों के बाजार में रौनक छा जाती है। इस बाजार का नाम भले खारी है लेकिन यहां के मेवों की मिठास विदेशों तक है।

    खारी बावली नाम क्यों पड़ा

    5 हजार से अधिक कारोबारी प्रतिष्ठान वाला यह बाजार ऐतिहासिक पहचान लिए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पहले यहां एक बावली होती थी, जिसका पानी खारा होता था। इसलिए इस बाजार का नाम खारी बावली पड़ा। थोक बाजार होने के चलते कीमत दूसरे बाजारों के मुकाबले काफी कम रहती है। इसलिए यह बाजार खरीदारों के बीच लोकप्रिय है।

    अन्य जरूरी जानकारी-

    निकटम मेट्रो स्टेशन- चांदनी चौक

    बाजार के खुलने का समय- सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक।

    यहां आप कभी भी मसाला, दाल या ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए जा सकते हैं।