दिल्ली में बंद होगी मुफ्त बिजली की योजना? अरविंद केजरीवाल ने किया दावा; BJP ने दिया जवाब
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया। अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर बिजली कटौती और झुग्गियां तोड़ने के मुद्दे पर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली की झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो उनका सिंहासन डोल जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को दिल्ली की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे, 24 घंटे बिजली आती थी, इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पॉवर कट लगते हैं। अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे।
दिल्ली में तोड़ी जा रही झुग्गियों के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है। इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है। दिल्ली में 40 लाख से ज़्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे। मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो। अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा।
गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवालों के लिए वीडियो जारी करके कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आ गई तो यह एक साल में ही झुग्गियां तोड़ देंगे। इन्होंने 2-3 महीनों में झुग्गियां तोड़कर आपके सिर से छत छीन ली है। इन्होंने गरीबों का घर और रोजगार दोनों छीन लिया है। उन्होंने कहा कि ये केवल लूटने का काम करते हैं। दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाए।
झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई जनसभा पूरी तरह फ्लॉप: केजरीवाल
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप की झुग्गीवासियों के नाम पर बुलाई जनसभा पूरी तरह फ्लॉप रही और जब आप नेता बोले तो एक बार फिर उनका अराजक, असंवैधानिक रूप देखने को मिला। पूरी पार्टी बीते एक महीने से बीजेपी पर झूठा आरोप लगा रही है। वह घड़ियाली आंसू बहा रही है। केजरीवाल को बताना चाहिए कि वह अपने कार्यकाल में कितने झुग्गी वालों को मकान बनाकर दिए हैं। अब जब हम लोगों को मकान दे रहे हैं तो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।
ये कह रहे थे कि इनकी 4 इंजन की सरकार हैं। मैं कहता हूं कि सारे इंजन ही इनके हैं अब, जनता के लिए कुछ काम करके दिखाते, लोगों के लिए घर बनाते ,रोजगार का इंतजाम करते तब तो तुम्हारी वाह-वाह होती। हम एक सजी-संवरी दिल्ली छोड़कर गए थे, इन्होंने सिर्फ 5 महीने में उसे उजाड़ कर रख दिया। - अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम, दिल्ली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।