Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैशन डिजाइनिंग से IT टेक्नोलॉजी तक लड़कियां बना सकती हैं करियर, केजरीवाल सरकार यहां फ्री में करा रही कोर्स

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 05:44 PM (IST)

    अगर लड़कियां फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी टेक्सटाइल डिजाइनिंग लैब हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट लैब इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में आईटीआई कोर्स करना चाहती हैं तो उनके लिए सुनहरा मौका है। केजरीवाल सरकार जीजाबाई विमेन आईटीआई में लड़कियों को फ्री कोर्स उपलब्ध करा रही है ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। यहां से निकलकर छात्राएं सीधे डिग्री या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकती हैं।

    Hero Image
    शिक्षा मंत्री आतिशी पहुंची जीजाबाई विमेन आईटीआई। जागरण

    दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। शिक्षा मंत्री आतिशी ने केजरीवाल सरकार के सिरी फोर्ट स्थित जीजा बाई वीमेन ITI का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी लैब, टेक्सटाइल डिजाइनिंग लैब, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट लैब, इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी लैब का निरीक्षण किया और वहां मौजूद छात्राओं के साथ बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से ट्रेनिंग लेने वालों का भविष्य होगा उज्ज्वल

    तकनीकी शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के ITI संस्थानों से ट्रेनिंग लेकर निकलने वाले हुनरमंद छात्रों का भविष्य काफी उज्ज्वल होगा। हमारा देश विकसित तभी बनेगा जब देश का हर युवा स्किल्ड हो इसलिए डिग्री हासिल करने के साथ युवाओं को हुनरमंद भी बनना होगा।

    आतिशी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

    छात्राओं की भागीदारी को बढ़ाने की है जरूरत

    खुशी है कि जिस सेक्टर को केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता था, वहां भी अब हमारी छात्राएं शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही हैं। लेकिन अभी हमारे ITI संस्थानों में छात्राओं की भागीदारी को और बढ़ाने की जरूरत है।

    तकनीकी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आने वाले सत्र के लिए संबंधित विभागों द्वारा अभी से आउटरीच प्लान डिजाइन कराने और दिल्ली सरकार के स्कूलों में जाकर छात्राओं को आईटीआई के आधुनिक पाठ्यक्रमों के बारे में बताने का निर्देश दिया।

    ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रियां जुड़ेंगी

    उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा और तकनीकी व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में कम है। इसे बढ़ाने के लिए केजरीवाल सरकार अपने ITI संस्थानों में लड़कियों को फ्री स्किल एजुकेशन देती है। साथ ही छात्राओं को बेहतर एक्सपोजर दिलाने के लिए ITI को और ज्यादा इंडस्ट्री के साथ जोड़ने का निर्देश दिया।

    गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार के ITI में पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री व बाजार की जरूरतों को देखते हुए बहुत से आधुनिक पाठ्यक्रमों कि शुरुआत की गई है। इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में 21वीं सदी के जरूरी स्किल विकसित किए जा रहे हैं।

    आईटीआई करने वाले छात्र सीधे डिग्री-डिप्लोमा कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

    साथ ही केजरीवाल सरकार अलग-अलग उद्योगों से नॉलेज पार्टनरशिप करने का काम भी कर रही है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार की स्किल यूनिवर्सिटी में ITI करने वाले छात्रों के आईटीआई कोर्स को 11वीं-12वीं की मान्यता मिलती है और वे सीधे डिग्री, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

    इससे छात्रों का यह डर दूर हो जाता है कि अगर 10वीं के बाद सीधे आईटीआई में आ गए तो उनकी 11वीं-12वीं का क्या होगा। दिल्ली स्किल एंड आंत्राप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने आईटीआई के छात्रों के इस डर को दूर करने का काम किया है और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है।