भारत विरोधी लेख ट्वीट कर फंस गए केजरीवाल, पढ़ें लोगों की प्रतिक्रिया
उड़ी आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की तारीफ करने वाले एक आर्टिकल को शेयर करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया में लोगों ने केजरीवाल का जमकर मजाक उड़ाया।
नई दिल्ली [जेएनएन]। उड़ी हमले के बाद भारत ने चौतरफा दबाव बना दिया है जिससे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। लेकिन अपने देश के ही एक अखबार में छपे लेख में इसके उलट दावा किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसे बेहतरीन बताते हुए ट्वीट करना महंगा पड़ गया। वह बुधवार को सोशल मीडिया में आलोचना के पात्र रहे।
दरअसल, केजरीवाल ने इस ट्वीट में अपनी एक टिप्पणी भी जोड़ी कि पाकिस्तान की जगह भारत ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। जब उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर गुस्सा भरा हो, ऐसे वक्त ऐसा करना देश के लोगों को पसंद नहीं आया। हां, यह जरूर है कि पाकिस्तान से उनकी प्रशंसा में कई ट्वीट किए गए।
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जारी किया अलर्ट
पाकिस्तान में परमाणु बम के जनक होने का दावा करने वाले अब्दुल कादिर खान के ट्विटर हैंडल से यह तक कहा गया कि अगर सार्क सम्मेलन में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं आ रहे हैं तो केजरीवाल को ही आमंत्रित करना चाहिए। वैसे, यह तय नहीं है कि यह खान का ही ट्विटर एकाउंट है। पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने लिखा कि भले ही भारत दावा कर रहा हो कि पाकिस्तान अलग-थलग हो रहा है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री इससे अलग राय रखते हैं।
भारत के लोग लेख से अधिक इस बात से खफा दिखे कि केजरीवाल ने इसे बेहतरीन बताया और टिप्पणी की। प्रसिद्ध पत्रकार मिनहाज मर्चेंट ने लिखा कि 'केजरीवाल का इस लेख को पढ़ने के लिए कहना सचमुच शर्मनाक है।' आम लोग तो उन पर जैसे टूट ही पड़े। एक ने लिखा कि 'सचमुच मुझे आप पर शर्म आ रही है। मैंने सोचा था कि राष्ट्रीय हित में आप राजनीति को किनारे कर देंगे लेकिन आप बेशर्म हैं।'
सत्येंद्र जैन ने आयकर विभाग के नोटिस को बताया भाजपा की साजिश
एक अन्य ने लिखा, 'हे भगवान! आप समझते भी हैं कि आप क्या कह रहे? या तो आप नासमझ हैं या देशद्रोही।' एक ने इस तरह अपनी प्रतिक्रिया जताई, 'इस लेख को पढ़ने के लिए कहकर केजरीवाल सफलतापूर्वक यह कहने वालों की श्रेणी में चले गए हैं: भारत तेरे टुकड़े होंगे।' एक व्यक्ति ने व्यंग्य किया कि 'पिछली चिकित्सा का असर खत्म हो गया लगता है। आपको फिर इलाज कराना होगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।