Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Liquor Scam: कोर्ट के समक्ष एक साथ पेश हुए केजरीवाल और सिसोदिया, अदालत ने ED को दिए अहम निर्देश

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:56 PM (IST)

    दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में CM अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक साथ कोर्ट में पेश हुए। राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने ईडी को मामले में आरोप पत्र के साथ दायर कुछ दस्तावेज भी आरोपितों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान आरोपितों की तरफ से विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया गया कि ईडी द्वारा उन्हें पूरे दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए हैं।

    Hero Image
    कोर्ट के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए केजरीवाल और सिसोदिया।

    जागरण संवादाता, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने ईडी को मामले में आरोप पत्र के साथ दायर कुछ दस्तावेज भी आरोपितों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

    सुनवाई के दौरान आरोपितों की तरफ से विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को सूचित किया गया कि ईडी द्वारा उन्हें पूरे दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। इस पर अदालत ने एजेंसी को दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा। सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया, जबकि जमानत पर बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने 6 सितंबर को सुनवाई की दी तारीख

    उक्त निर्देश के साथ अदालत ने सुनवाई छह सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। ईडी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है, हालांकि, सीबीआई मामले में केजरीवाल की याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण वह अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं।

    यह भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिले संजय सिंह, बोले- AAP विधायक को जल्द मिलेगा न्याय