Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिले संजय सिंह, बोले- AAP विधायक को जल्द मिलेगा न्याय

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 06:56 PM (IST)

    Amanatullah Khan Arrest प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ओखला से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार दोपहर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद आप नेता भाजपा पर हमलावर हो गए। उन्होंने गिरफ्तारी को अवैध बताया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आप विधायक के परिवार से मुलाकात की और कहा कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।

    Hero Image
    अमानतुल्लाह खान के परिवार से मिले संजय सिंह, बोले- AAP विधायक को जल्द मिलेगा न्याय

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह उनके परिवार से मिलने घर पहुंचे। परिवार से मिलने के बाद संजय सिंह ने कहा कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा, उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिलने वाली है। भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करवाया है।

    उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई मामला नहीं है। साल 2016 में इसी मामले की ACB जांच कर रही थी और उन्हें गिरफ्तार भी किया। कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को जमानत देते हुए कहा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।

    इसके बाद CBI ने भी इस सड़े-गले मामले की जांच की और फाइनल चार्जशीट में कहा कि अमानतुल्लाह खान ने पैसा लेकर कोई भर्ती नहीं की।