'निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना...' पहलगाम आतंकी हमले की केजरीवाल और आतिशी ने की निंदा; कहा- पूरा देश एकजुट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें कई पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए। निंदनीय घटना पर आप संयोजक और द ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। J&K Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, जिसमें कई पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। निंदनीय घटना पर आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने इस पर दुख जताया है।
'मानवता पर हमला'
केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं।"
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है। इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 22, 2025
'पूरा देश एकजुट'
वहीं, पूर्व सीएम आतिशी ने पोस्ट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला बेहद दुखद और निंदनीय है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाना इंसानियत के खिलाफ है। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा में पूरा देश एकजुट है। पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं है। भगवान उन्हें ये कष्ट सहने की हिम्मत दे।"
TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है, जो कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बन चुका है। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बात की।
उन्होंने इस घटना पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचेंगे। यहां गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।