Delhi-Gurugram Border के पास लगी भयंकर आग, 6 गाड़ियों ने 2 दिन में पाया काबू; कितना हुआ नुकसान?
हरियाणा के गुरुग्राम के अरावली जंगल में दो दिन से आग लगी हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जलती ब ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले में अरावली के जंगल दो दिन से धधक रहे हैं। जगह-जगह अरावली की पहाड़ियों व जंगलों में आग लग रही है। मंगलवार को दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर स्थित दिल्ली के डेरा गांव के पास अरावली के जंगलों में आग लग गई। गुरुग्राम के दमकल केंद्रों से छह व दिल्ली से आई एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
इस वजह से लगी होगी आग
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट फेंकी होगी, जिससे आग लगी होगी। इन दिनों तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है और भीषण गर्मी में अरावली के जंगलों में घास व पौधे सूखने लगे हैं।
चिंगारी के कारण सूखी घास में लगी आग तेजी से जंगल में फैल रही है और पेड़-पौधे झुलस रहे हैं, जिससे नुकसान हो रहा है। इससे पहले सोमवार को भी बंधवारी लैंडफिल के पास जंगल में आग लग गई थी।
सेक्टर 29 फायर स्टेशन के एएफएसओ नरेश कुमार ने बताया कि अरावली के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। जंगल व पहाड़ी के कच्चे रास्तों पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पा रही है। पाइप लाइन बिछाकर आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि वन विभाग ने अरावली के जंगलों में फायर लाइन नहीं बनाई है। फायर लाइन बनाने से आग एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में नहीं फैलती है और फायर लाइन बनाने के बाद समय-समय पर उनकी सफाई भी जरूरी होती है।
भोंडसी इलाके की अरावली में लगी आग
मंगलवार को भोंडसी क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों में भीषण आग लग गई। पहाड़ी क्षेत्र की चोटी पर आग लगने के कारण इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। आग की सूचना मिलने पर सोहना दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन जंगल में रास्ता न होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सकीं।
सौ जवानों ने आग पर पाया काबू
दमकल केंद्र से पहुंचे देवेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ी रास्ते से दमकल की गाड़ियां काफी दूर तक पहुंच गई थीं, लेकिन आग पहाड़ी की तलहटी में थी। इसे बुझाने के लिए उन्हें पैदल ही जाना पड़ा।
दमकल विभाग, बीएसएफ कैंप और सिविल डिफेंस के करीब सौ जवानों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आग लगी थी। आग बुझाने में करीब चार घंटे का समय लगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।