'ये साजिश है...', केजरीवाल का बड़ा आरोप; नामांकन से पहले बढ़ गई अवध ओझा की टेंशन
Delhi Chunav 2025 दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका दिल्ली में वोट नहीं बन सका है जबकि चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। ओझा का ग्रेटर नोएडा में वोट बना था लेकिन वह वहां से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो सका। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे साजिश करार दिया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पटपड़जंग सीट से प्रत्याशी अवध ओझा का चुनाव खटाई में पड़ सकता है। दिल्ली में उनका वोट नहीं बन सका है। चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। उनका ग्रेटर नोएडा में वोट बना था जो वहां से दिल्ली ट्रांसफर नहीं हो सका है।
यह साजिश की गई
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इस मामले में साजिश की गई है। हमारे पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा का ग्रेटर नोएडा से वोट बना हुआ था, उन्होंने गत 26 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा में वोट कटवाने के लिए आवेदन कर दिया, मगर वहां उन्हें कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उन्होंने दिल्ली में वोट ट्रांसफर करवाने के लिए दिल्ली में 7 जनवरी को आवेदन कर दिया। इसी दिन अंतिम तिथि फार्म जमा करने की थी।
अवध ओझा को रोकने के लिए की गई कोशिश
दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी ने पहले आदेश निकाला की 7 जनवरी वोट आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि है। मगर इसके एक दिन बाद ही फिर एक नया आदेश निकाला, जिसमें उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 7 नहीं 6 जनवरी है। यह क्यों किया गया यह कानून के अंतर्गत नहीं है। ऐसा लगता है यह अवध ओझा को रोकने के लिए किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलेंगे केजरीवाल
केजरीवाल इसे लेकर आज दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलेंगे और उनसे आदेश पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि दूसरा मुद्दा यह है कि भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों केंद्रीय मंत्रियों के यहां बड़े स्तर पर वोट बनवाने के लिए आवेदन किए गए हैं। इस बारे में भी आज हम मुख्य दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर उनसे बात करेंगे और ये वोट न कट सकें, इसके लिए बात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।