Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI जज कावेरी बाजवा का हुआ प्रमोशन, AAP नेताओं को राहत देने से किया था इनकार

    राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई जज कावेरी बावेजा को हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) नियुक्त किया गया है। उन्होंने आबकारी घोटाले में आप नेताओं को राहत देने से इनकार किया था। जज बावेजा ने केजरीवाल को जमानत देने और मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    By Vineet Tripathi Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 21 Apr 2025 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज हाई कोर्ट के नए रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) (सीबीआई) अरुण भारद्वाज को एक तरफ जहां दिल्ली हाई कोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ राउज एवेन्यू की विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) (सीबीआई) कावेरी बावेजा की प्रतिनियुक्ति हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर हुई है। मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय के आदेश के अधीन सोमवार को हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी सूचना के तहत जज अरुण भारद्वाज एक मई 2025 को रजिस्ट्रार जनरल पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल कंवल जीत अरोड़ा को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है। न्यायाधीश भारद्वाज पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) (सीबीआई) के रूप में तैनात थे और उन्होंने कोयला घोटाले के कई मामलों का निपटारा किया था।

    पवन कुमार जैन का स्थान लेंगी कावेरी बाजवा

    वहीं, दूसरी तरफ आबकारी घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेताओं को राहत देने से इनकार करने वाली राउज विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के रूप में नियुक्त करने का आदेश दिया है। कावेरी बावेजा पवन कुमार जैन का स्थान लेंगी, जिन्हें तीस हजारी के उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है।

    जज कावेरी बावजा ने केजरीवाल को जमानत देने से किया था इनकार

    विशेष न्यायाधीश के रूप में कावेरी बावेजा ने आबकारी घोटाला समेत कई राजनीतिक मामले को देखा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जहां चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत देने से इनकार करते हुए ईडी हिरासत में भेजा था। वहीं, दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नियमित जमानत देने से भी इन्कार किया था।

    सज्जन कुमार सुनाई थी आजीवन कारावास

    इसके अलावा कावेरी बावेजा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इतना ही नहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों को भड़काने के मामले में भाजपा नेता और दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा की भूमिका की जांच करने का निर्देश देने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर भी कावेरी बावेजा ने रोक लगा दी थी।

    यह भी पढ़ें- MCD mayor Election में AAP ने क्यों डाले हथियार, पंजाब चुनाव से क्या है कनेक्शन?