Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pulitzer Prize लेने न्यूयार्क जा रही थी कश्मीरी पत्रकार सना, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रोका

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 04:57 AM (IST)

    Sanna Irshad Mattoo पुलित्जर अवार्ड लेने न्यूयार्क जा रही कश्मीरी फोटो पत्रकार Sanna Irshad Mattoo को दिल्ली के आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया। सना ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

    Hero Image
    Sanna Irshad Mattoo को विदेश जाने से एयरपोर्ट पर रोका - फोटो : फेसबुक

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: पुलित्जर अवार्ड (Pulitzer Prize) लेने न्यूयार्क (New York) जा रही कश्मीरी फोटो पत्रकार (Photo Journalist) सना इरशाद मट्टू (Sanna Irshad Mattoo) को आइजीआइ एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर विदेश यात्रा करने से रोक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ऐसा उनके साथ दूसरी बार किया गया। विदेश यात्रा से क्यों रोका गया, इस बारे में उन्हें कोई कुछ भी बताने को राजी नहीं है।

    सना के अनुसार आइजीआइ एयरपोर्ट पर जब वे यात्रा के लिए जरूरी इमिग्रेशन काउंटर से क्लियरेंस के लिए पहुंची तो वहां बिना कुछ बताए उनके बोर्डिंग पास को रद कर दिया गया।

    पुलित्जर अवार्ड समारोह में शामिल होने जा रही थी न्यूयार्क

    सना का कहना है कि उन्हें पुलित्जर अवार्ड समारोह में शामिल होने के लिए न्यूयार्क की यात्रा करनी थी। उनके पास यात्रा के लिए जरूरी तमाम दस्तावेज भी थे।

    सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से सना पर लगाई गई पाबंदियों के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया है।

    पहले भी विदेश जाने से रोका जा चुका है

    इससे पहले सना को इसी वर्ष दो जुलाई को आइजीआइ एयरपोर्ट पर ही पेरिस यात्रा से रोका गया था। सना को पेरिस एक पुस्तक के विमोचन व फोटो प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जाना था।

    ट्वीट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

    सना द्वारा किए गए ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक व्यक्ति ने लिखा है कि आपको इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट का रुख करना चाहिए। कई लोगों ने सना को विदेश यात्रा से रोके जाने के निर्णय पर नाराजगी व अफसोस जताया है।

    ...इसे भी पढ़ें...

    दिल्ली की विशेष CBI अदालत ने दी तेजस्वी को दी चेतावनी, कहा- गवाहों को प्रभावित करने वाले बयान देने से बचें

    Deepawali 2022: दीपावाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में लागू हो सकता ग्रेप का दूसरा चरण