Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी हमले से पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका, पर्यटकों के कश्मीर जाने पर लगा ब्रेक, इतने फीसदी बुकिंग रद्द

    By Nimish Hemant Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:24 PM (IST)

    कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पर्यटन उद्योग को झटका लगा है। पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर की यात्रा योजना रद्द कर दी है जिससे बुकिंग में भारी गिरावट आई है। इस घटना के कारण विदेशी पर्यटक भी भारत की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कश्मीर में असुरक्षा के माहौल के चलते पर्यटक अब हिमाचल और उत्तराखंड जैसे सुरक्षित स्थानों का रुख कर रहे हैं। कश्मीरी पर्यटन पर इसका गहरा असर पड़ा।

    Hero Image
    आतंकी हमले के बाद पर्यटकों के कश्मीर जाने पर लगा ब्रेक। जागरण

    जागरण संवाददाता, दिल्ली। कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पर्यटन उद्योग सकते में है। एक-दो दिन या इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर जाने की योजना बना रहे घरेलू व विदेशी पर्यटकों ने अपनी योजना स्थगित कर दी है और अपनी बुकिंग रद करा दी है। जबकि अगले सप्ताह की बुकिंग रद कराने के मामले भी बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई भी जम्मू-कश्मीर जाने को तैयार नहीं

    अब कोई भी जम्मू-कश्मीर जाने को तैयार नहीं है। पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के अनुसार, भय व अनिश्चितता के इस माहौल में फिलहाल कोई भी नया समूह कश्मीर जाने को तैयार नहीं है। इस सप्ताह की बुकिंग रद कराने के मामले जहां 90 फीसद तक हैं, वहीं अगले सप्ताह या उसके बाद की बुकिंग रद कराने के मामले 30 फीसद तक हैं, जिसके आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका है।

    इतना ही नहीं, इस आतंकी हमले का असर अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों पर भी पड़ा है। देश में घूमने आए विदेशी पर्यटक इस आतंकी घटना के कारण भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर आशंकित हैं और टूर ऑपरेटरों से इस बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

    पर्यटन उद्योग को सदमा

    इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के अध्यक्ष राजीव मेहरा के अनुसार, हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर पर्यटकों के लिए पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में उभरा था। अब पर्यटकों को निशाना बनाए जाने वाली इस आतंकी घटना ने पर्यटन उद्योग को झकझोर कर रख दिया है।

    फिलहाल इस सप्ताह की बुकिंग पर काफी असर पड़ा है। अगले कुछ दिनों में कश्मीर जाने वाले अधिकतर पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। इसके साथ ही नई बुकिंग के लिए कोई पूछताछ भी नहीं हो रही है।

    जानकारों के अनुसार कश्मीर में असुरक्षा के माहौल के कारण पर्यटक अब हिमाचल, उत्तराखंड और सिक्किम जैसे अन्य सुरक्षित और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का रुख करने का मन बना रहे हैं। आईसीसी एविएशन एंड टूरिज्म कमेटी के चेयरमैन और एसटीआईसी ट्रैवल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष गोयल के अनुसार आतंकी हमले का देश के पर्यटन उद्योग पर गहरा असर पड़ा है।

    भारत आने से कतरा रहे विदेशी पर्यटक

    खासकर इटली, फ्रांस, अमेरिका, बैंकॉक और थाईलैंड जैसे देशों से भारत आने की योजना बना रहे विदेशी पर्यटक सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित हैं। क्योंकि, भारत में आतंकी हमलों की खबरें आती रहती हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर जाने के मामले पर भी पूरी तरह ब्रेक लग गया है।

    कनॉट प्लेस स्थित एक ट्रैवल एजेंसी के संचालक गौरव राठी ने बताया कि करीब 25 लोगों ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपनी बुकिंग रद करने को कहा है। इसके साथ ही अब वे फ्लाइट, होटल, कैब समेत अन्य बुकिंग का रिफंड मांग रहे हैं।

    आतंकी हमले की खबर लगते ही उनके जैसे ट्रैवल एजेंसी संचालकों के पास जम्मू-कश्मीर के लिए बुकिंग रद करने के लिए फोन आने लगे हैं। लोग रिफंड की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन चूंकि फ्लाइट और होटल बुकिंग का पैसा रिफंडेबल नहीं है, इसलिए इससे टूर एजेंसियों के लिए काफी समस्याएं पैदा हो रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: मानहानि केस में मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, ये है पूरा मामला