Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी रहेगा पद्मावत का विरोध, फिल्म के अधिकार दें भंसाली: करणी सेना

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jan 2018 05:16 PM (IST)

    लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से एक दिन का विरोध रोका गया था। इसके बाद सेना का विरोध इस फिल्म के खिलाफ जारी रहेगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    जारी रहेगा पद्मावत का विरोध, फिल्म के अधिकार दें भंसाली: करणी सेना

    नई दिल्ली [जेएनएन]। फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही करणी सेना ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली से फिल्म के अधिकार देने की मांग की है। करणी सेना कहा कि अगर भंसाली उन्हें फिल्म के अधिकार दे देंगे तो वह समाज से चंदा इकट्ठा कर भंसाली को दे देंगे। और फिर अधिकार मिलते ही फिल्म को जौहर की ज्वाला में डाल देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी रहेगा पद्मावत का विरोध

    दिल्ली के प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से एक दिन का विरोध रोका गया था। इसके बाद सेना का विरोध इस फिल्म के खिलाफ जारी रहेगा। कालवी ने सिनेमा हॉल मालिकों से अपील की है कि वो फिल्म को प्रदर्शित कर पाप के भागीदार न बनें।

    पाकिस्तान में बिना कट के दिखाई जा रही है फिल्म 

    उन्होंने कहा कि फिल्म की रिलीज से पहले जिनको एक्स्पर्ट पैनल बनाकर बुलाया गया था, सेंसर बोर्ड ने उनकी राय जाने बिना ही फिल्म को पास कर दिया। कालवी ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान में फिल्म पद्मावत बिना कट के दिखाई जा रही है, जबकि सेंसर बोर्ड ने निर्देशक को सुझाव दिया था कि वह विवादित दृश्यों को हटाकर फिल्म प्रदर्शित करें।

    सीबीआइ और न्यायिक जांच के लिए तैयार

    गुरुग्राम में बच्चों की स्कूल बस पर हुए हमले पर कालवी ने भरोसा जताया है कि बच्चों की स्कूल बस पर हमला करने जैसी करतूत करणी सेना की नहीं हो सकती। उनका कहना है कि करणी सेना बहुत छोटी है और हर हिंसा के पीछे करणी सेना के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हम इसकी सीबीआइ और न्यायिक जांच के लिए भी तैयार हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'सूरजपाल सिंह अम्मू को जेल में है जान को खतरा, बिना भोजन बिताई रात'

    यह भी पढ़ें: पद्मावत: हिंसा और हंगामे के बीच सिनेमा घरों में धड़ाधड़ बुकिंग, कई शो हाउसफुल