कपिल ने केजरीवाल को दिया नया नाम, बोले- मफलर नहीं नोटों की गर्मी से चला काम
कपिल मिश्रा ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए सीएम केजरीवाल पर सीधा वार किया है। कपिल ने ट्वीट कर कहा है कि घुंघरू सेठ ने इस साल मफलर नहीं पहना।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर मिश्रा ने केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं। राज्यसभा टिकटों के एलान के बाद आम आदमी पार्टी में छिड़ी जंग थमती नहीं दिख रही है। फिलहाल कपिल ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए केजरीवाल पर सीधा वार किया है। इस बार कपिल ने ट्वीट कर कहा है कि घुंघरू सेठ ने मफलर नहीं पहना इस साल, नोटों की गर्मी से ही काम चल गया।
कार्टून पोस्ट कर कह दी बड़ी बात
यह पहला मौका नहीं है जब कपिल मिश्रा ने राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल पर निशाना साधा है। इससे पहले मिश्रा केजरीवाल पर राज्यसभा की टिकट बेचने के आरोप भी लगा चुके हैं। हाल ही में कपिल ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। कपिल ने ट्वीट कर कहा था कि इस बार कुछ यूं चली है झाड़ू। इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कार्टून की तस्वीर भी लगाई थी।
कपिल से सियासी तीर
कपिल यह पहले ही कह चुके हैं कि 'आप' की तरफ से जो दो नाम सामने आए हैं, उनसे राज्यसभा के लिए सीटें बेचे जाने की अटकलों को बल मिलता है, क्योंकि ये लोग पार्टी के नेता कभी नहीं रहे। इनका पार्टी के लिए कोई योगदान भी सामने नहीं आया है। मिश्रा ने ये दावा भी किया था कि उनसे पार्टी के कई विधायकों ने कहा है कि वो सुशील गुप्ता को वोट नहीं देंगे। सोशल मीडिया की जंग में कपिल यह भी कह चुके हैं कि ये जो केजरीवाल के ड्राइवर, रसोइये, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, परिवार के लोग, कार्यकर्ता सब हैं, रोज घुट-घुट के घोटालों को देखते हैं, ये मुझे सबकुछ आकर बताते हैं।
छलका विश्वास का दर्द
राज्यसभा सीट के लिए बाहरी नाम सामने आने और खुद के न चुने जाने के बाद कुमार विश्वास को भी झटका लगा है। कुमार ने कहा कि 'आप' के लाखों कार्यकर्ता केजरीवाल के दरबारियों को माफ नहीं करेंगे। सुशील गुप्ता को लेकर विश्वास ने कहा कि कोहिनूर का हीरा खोजकर लाया गया है। मगर देखने वाली बात है कि इस हीरे में अजगर लपेटने के अलावा और क्या-क्या गुण हैं। कुमार यह भी कह चुक हैं डेढ़ साल पहले अरविंद ने उनहें बुलाकार कहा था कि सर जी आपको मारेंगे, लेकिन शहीद नहीं होने देंगे। विश्वास ने कहा था कि अरविंद से बिना पूछे हमारे दल में कुछ नहीं होता है।
मैं शर्मसार हूं
कुमार विश्वास व कपिल मिश्रा के अलावा 'आप' के पुराने साथियों ने भी केजरीवाल की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल के साथी रहे योगेंद्र यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैं पिछले तीन साल से कह रहा था कि केजरीवाल को कोई खरीद नहीं सकता है। कपिल मिश्रा के आरोपों को भी मैंने खारिज किया। मगर आज मैं शर्मसार हूं। समझ में नहीं आ रहा क्या कहूं।
ये हैं 'आप' के तीन नाम
यहां यह भी बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से केजरीवाल की अगुवाई में पीएसी ने तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। इनमें 'आप' नेता संजय सिंह, सीए सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता शामिल हैं। संजय सिंह को छोड़ बाकी दोनों नाम सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।