Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra 2025: मौसम की मेहरबानी के बीच कांवड़ियों का आगमन शुरू, बम बम भोले की सड़कों पर सुनाई दे रही गूंज

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में नजफगढ़ मेन रोड पर कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया जा रहा है। मौसम अनुकूल रहने से कांवड़ियों को यात्रा में आसानी हो रही है। शिविरों में उनके लिए भोजन आराम और मनोरंजन की पूरी व्यवस्था है। श्री गोवर्धन भक्त मंडल ने गंगोत्री से जल लाने वाले कांवड़ियों का स्वागत किया और शिविर में विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

    Hero Image
    शिविरों में कांवड़ रखने का किया गया है प्रबंध। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। सोमवार को न तो तेज धूप थी और न ही उमस। यह मौसम दूर दूर से आ रहे कांवड़ियों के जत्थे के लिए पूरी तरह अनुकूल था। मौसम की इस मेहरबानी का कांवड़ियों ने भी पूरा फायदा उठाया और अधिक से अधिक दूरी तय कर उनकी पूरी कोशिश रही कि वे घर के पास वाले शिविर में पहुंच जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम की मेहरबानी के बीच क्षेत्र में जगह-जगह लगे कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों के पहुंचने का दौर शुरू हो गया है। सड़कों पर बम बम भोले की गूंज पूरे दिन सुनाई देती रही। यहां उनके लिए शिविर में खान-पान से लेकर नहाने व आराम करने की पूरी व्यवस्था की गई है।

    सभी शिविरों में भगवान शिव का दरबार सजाया गया, जहां शाम के समय कीर्तन का आयोजन किया गया। भक्तों और कांवड़ियों ने जमकर शिव भजनों की धुनों पर नृत्य किया। इस दौरान शिविर के बाहर होमगार्ड भी तैनात थे, ताकि कहीं भी अव्यवस्था की स्थिति न बने।

    कांवड़ियों के जत्थे में महिलाओं, बच्चे के साथ कई दिव्यांग भी नजर आए। वर्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आयोजन समितियों ने शिविर में वाटर प्रूफ टैंट लगाया है। शिविरों के आसपास निगम की ओर से सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।

    गंगोत्री व गोमुख से जल भरकर ला रहे कांवड़ियों का किया स्वागत 

    उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन श्री गोवर्धन भक्त मंडल की ओर से लगे कांवड़ शिविर में कांवड़ियों के उस दल का स्वागत किया गया जो गंगोत्री व गोमुख से जल भरकर पहुंचे। यहां पहुंचे नजफगढ़ निवासी विजेंद्र ने बताया कि वे करीब 35 वर्ष से गंगोत्री व गोमुख से जल लाकर भगवान शंकर का अभिषेक कर रहे हैं।

    विजेंद्र बताते हैं कि समय के साथ भले ही मार्ग में सुविधाएं बढ़ी हैं लेकिन जलवायु परिवर्तन का असर गंगोत्री व गोमुख दोनों जगहों पर साफ साफ दिखाई देता है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ अब धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं। नदी की धारा पीछे होती जा रही है।

    श्री गोवर्धन भक्त मंडल के सचिव पुलकित शर्मा ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए कूलर व पंखे लगे हुए है। कांवड़ियों के लिए इस बार जूस का प्रबंध किया गया है।

    जो कांवड़िए खड़ी कांवड़ लेकर आए है, उनके लिए वालेंटियर नियुक्त किया गया है, ताकि वे थोड़ी देर आराम कर ले और इतने समय वालेंटियर उनकी कांवड़ उठाए रखे। सुशील गुप्ता ने बताया कि यहां सभी काम पूरे अनुशासित तरीके से हो रहे हैं। कोई अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए सभी सतर्क हैं।

    दशरथपुरी में बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा संघ द्वारा लगे कांवड़ शिविर के सेवक सुरेश बिहारी ने बताया कि कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि अभी कांवड़ियों की संख्या कम है, पर मंगलवार को यह संख्या बढ़ेगी।

    कांवड़ियों के लिए यहां पूर्ण व्यवस्था है, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। उमस व गर्मी को ध्यान में रखते हुए कांवड़ियों के लिए कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, ठंडई, जूस, का प्रबंध किया गया है। खाने में भी वेरायटी रखी गई है, कोशिश की जा रही है कि जो खाना एक बार बने वह दोबारा न बने।

    comedy show banner
    comedy show banner