Baba Ka Dhaba: कांता प्रसाद ने ढाबा बंद कर खोला नया रेस्टोरेंट, पहले दिन फ्री में खिलाया खाना
Baba Ka Dhaba के मालिक कांता प्रसाद ने मालवीय नगर में एक नया रेस्तरां शुरू कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां पर भारतीय और चाइनीज व्यंजन परोसेंगे। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे उनके रेस्तरां में आएं और भोजन का स्वाद जरुर चखें।

नई दिल्ली, एएनआइ/जेएनएन। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के जरिये प्रसिद्ध हुए कांता प्रसाद ने ढाबा बंदकर अब मालवीय नगर में रेस्तरां खोला है। सोमवार को पहले दिन सभी ग्राहकों को नि:शुल्क भोजन कराया। कांता प्रसाद ने बताया कि उन्होंने रेस्तरां के लिए 35 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर जगह ली है, जिसमें एक बार में 18 लोगों के बैठने की जगह है। सोमवार को कांता प्रसाद ने कहा कि यह सब कुछ गौरव वासन की वजह से संभव हो पाया है। गौरव जहां भी रहें, सुखी रहें। उन्होंने गौरव वासन को धन्यवाद कहा।
ढाबे से रेस्तरां तक का सफर कुछ दिन पहले तक छोटी सी गुमटी में ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद की लाकडाउन की वजह से हुई बदहाली का वीडियो गौरव वासन ने बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। वीडियो में कांता प्रसाद रोते हुए कहते दिख रहे थे कि लाकडाउन के कारण उनका धंधा चौपट हो गया है। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया और बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की कतार लग गई।देश-विदेश से मिली थी मदद देश-विदेश से लोगों ने बाबा के लिए आर्थिक मदद भी दी। नए रेस्तरां में बाबा ने एक कुक और एक वेटर रखा है। वहीं, बाबा अपनी पत्नी के साथ कैश काउंटर संभालेंगे। सुरक्षा के लिहाज से रेस्तरां में सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
गौरव पर लगाए थे गंभीर आरोप
कांता प्रसाद ने उनकी बदहाली का वीडियो बनाकर मदद करने वाले गौरव वासन पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मदद की बड़ी रकम उन्हें नहीं दी। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थीं।
बता दें कि गौरव वासन ने कांता प्रसाद का रोते हुए वीडियो शूट कर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। गौरव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दिया था। वीडियो में कांता खाना न बिकने की वजह से रोते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद कांता के ढाबे पर काफी भीड़ जुटने लगी थी। अब बाबा ने रेस्टोरेंट खोल लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।