500 CCTV कैमरे खंगाले और 16 दिन तक मास्टरमाइंड का पीछा... हीरे की चोरी का पर्दाफाश; दंग रह गई पुलिस
दिल्ली में कल्याण ज्वेलर्स में हुई 1.5 करोड़ रुपये की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने व हीरे के आभूषण बरामद कर लिया है। पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए तब जाकर पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में लाजपत नगर स्थित कल्याण ज्वेलर्स में बीती 28 जनवरी की रात करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण चोरी हो गए थे। इस मामले को दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने सुलझा लिया है।
पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड भलस्वा डेरी निवासी शोएब उर्फ लाला समेत मदनगीर निवासी सुमित सोनी और तिगड़ी निवासी माणिक कदम को गिरफ्तार किया है। सुमित और माणिक से पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुमित और माणिक ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
खिड़की से अंदर आया और वारदात को अंजाम दिया
पुलिस उपायुक्त दक्षिण-पूर्व रवि कुमार सिंह ने बताया कि कल्याण ज्वेलर्स के यहां से चोर करोड़ों रुपये के सोने व हीरे के आभूषण चोरी कर ले गए थे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दिखा कि एक नकाबपोश व्यक्ति शोरूम के पिछले हिस्से में बनी बाथरूम की खिड़की से अंदर आया और वारदात को अंजाम दिया।
बताया गया कि पुलिस के पास आरोपी का कोई सुराग नहीं था। सीसीटीवी कैमरों की करीब 15 दिन पुरानी फुटेज चेक की तो पता चला कि बीती 14 जनवरी की रात कल्याण ज्वेलर्स के साथ ही बेबी हग नाम के शोरूम में भी चोरी इसी नकाबपोश ने की थी।
इस शोरूम से 26,200 रुपये चोरी हुए थे। उस दौरान भी आरोपी ने बेबी शोरूम की छत से कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में दाखिल होने का प्रयास किया था पर सफल नहीं हो सका था।
500 सीसीटीवी कैमरे चेक किए
पुलिस ने लाजपत नगर और आसपास के करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इस दौरान पुलिस को एक फुटेज मिली, जिसमें आरोपी एक मोटरसाइकिल से लाजपत नगर आया था। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंची तो पता चला कि वह रेपिडो बाइक चालक है।
उसने आरोपी को लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास उतारा था। पुलिस जांच करते हुए भलस्वा डेरी निवासी शोएब उर्फ लाला तक पहुंची और उसे ऋषिकेश (उत्तराखंड) से गिरफ्तार कर लिया।
32 लाख रुपये में बेचे थे आभूषण
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शोरूम से चोरी किए आभूषण दिल्ली के मदनगीर निवासी सुमित सोनी को 32 लाख रुपये में बेचे थे। हालांकि, उसे सिर्फ 6.60 लाख रुपये ही मिले थे। बाकी रकम आभूषण बिकने के बाद मिलनी थी। फिर पुलिस ने सुमित सोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के हीरे और सोने की एक चेन बरामद की।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का किडनैप, मां की आंखों में मिर्ची झोंक मासूम को बाइक पर ले गए बदमाश
शोएब और सुमित पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
सुमित ने बताया कि उसने बाकी आभूषण तिगड़ी निवासी माणिक कदम को बेचे थे। सुमित की निशानदेही पर पुलिस ने माणिक को भी गिरफ्तार कर 57 ग्राम सोना बरामद किया। पुलिस ने बताया कि शोएब पर आठ और सुमित के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं। सुमित पहले मुंबई स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में काम भी कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।