फरीदाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, इस जगह बनेगी स्लिप रोड
कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड पर NHAI स्लिप रोड बना रहा है जिससे दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को जाम से राहत मिलेगी। एक्सप्रेसवे के कारण गति बढ़ने के बावजूद कालिंदी कुंज चौक पर जाम लगता था। स्लिप रोड बनने से चौराहे पर ट्रैफिक रुकेगा नहीं और हजारों यात्रियों को फायदा होगा खासकर ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों को जो दिल्ली आते-जाते हैं।

अमित भाटिया, साउथ दिल्ली। कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड से दिल्ली की ओर आने वाले वाहन चालकों को अब कालिंदी कुंज चौक पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। फरीदाबाद से आते समय कालिंदी कुंज चौक पर स्लिप रोड बनाई जाएगी।
NHAI की स्लिप रोड बनाने की तैयारी
इससे दिल्ली की ओर मुड़ने वाले वाहन चालकों को रेड लाइट पर रुकना नहीं पड़ेगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) स्लिप रोड बनाने की तैयारी कर रही है।
कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड पर मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे बनने के बाद फरीदाबाद से दिल्ली और नोएडा जाने वाले वाहन चालक तेज गति से निकलते हैं, लेकिन कालिंदी कुंज चौक पर पहुंचते ही उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है।
कालिंदी कुंज चौक पर अक्सर जाम लगा रहता है, खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में। इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को होती है। जाम के कारण बाईं तरफ जाने वाले वाहनों को जगह नहीं मिलती और उन्हें भी जाम का सामना करना पड़ता है।
इससे राहत दिलाने के लिए कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए स्लिप रोड बनाने की तैयारी की जा रही है। स्लिप रोड बनने के बाद ट्रैफिक को चौराहे पर रुकना नहीं पड़ेगा।
स्लिप रोड के लिए मिट्टी डालकर सड़क को चौड़ा करने का काम मुख्य सड़क से सटे हिस्से में किया जा रहा है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव कम करना और वाहन चालकों की आवाजाही को आसान बनाना है।
हजारों लोगों को मिलेगी राहत
कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड से रोजाना हजारों लोग दिल्ली आते-जाते हैं। खासकर नहर पार ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों में रहने वाले लोग कालकाजी, ओखला, तुगलकाबाद जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं।
इसके अलावा दिल्ली के मीठापुर, जैतपुर, मोलड़बंद कालोनियों के लोग भी यहीं से सफर करते हैं। फरीदाबाद से आने वाले वाहन चालक मीठापुर तक मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद कालिंदी कुंज-फरीदाबाद रोड का इस्तेमाल करते हैं।
एक्सप्रेसवे की वजह से पूरी सड़क नई बनी है और उसे चौड़ा भी किया गया है। ऐसे में वाहन चालकों को यहां कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन कालिंदी कुंज चौक पर पहुंचते ही उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है। बाएं मुड़कर दिल्ली जाने वाले वाहन चालक भी जाम में फंस जाते हैं। स्लिप रोड बनने के बाद उन्हें राहत मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।