Move to Jagran APP

Local Train Services In Delhi & NCR : 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों का सफर हुआ आसान, देखें पूरी लिस्ट

Local Train Services In Delhi NCR स्पेशल ट्रेनों के संचालन से दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर मेरठ हापुड़ मुजफ्फरनगर गुरुग्राम रेवाड़ी पलवल फरीदाबाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा शामली और गाजियाबाद के लाखों लोगों की राह आसान हो गई है।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 07:49 AM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 10:48 AM (IST)
Local Train Services In Delhi & NCR : 40 से अधिक स्पेशल ट्रेनों से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों का सफर हुआ आसान, देखें पूरी लिस्ट
स्पेशल ट्रेनों के संचालन से लाखों लोगों की राह आसान हो गई है।

नई दिल्ली/गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। Indian Railway Commuters :  दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में सोमवार सुबह से ही 71 अनारक्षित ट्रेनों को संचालन शुरू हो गया है। इनमें 40 से अधिक ट्रेनें दिल्ली-एनसीआआर के लोगों के लिए भी चलाई जा रही हैं। वहीं, एनसीआर के यात्रियों की मानें तो रेलवे के इस निर्णय की जानकारी उन्हें देर से लगी इसलिए मंगलवार सुबह से यात्री इन ट्रेनों के जरिये सफर करते नजर आए। बता दें कि सोमवार सुबह से ही ज्यादातर अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, जिससे लाखों लोगों की राह आसान हो गई है। उत्तरी रेलवे की तरफ से कुल 71 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी की गई। देशभर में कौरौना वायरस संक्रमण का खतरा और प्रभाव दोनों बढ़ गया है, इसके चलते 71 अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जा रही हैं।

loksabha election banner

बिना रिजर्वेशन करें सफर

उत्तर रेलवे पहले ही जानकारी दे चुका है कि यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे जोन इन अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलाएगा। इससे दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, शामली, गाजियाबाद के लोगों की राह आसान हो गई है।

इन जिले के लोगों को मिल रहा फायदा

  • रेवाड़ी
  • गुरुग्राम
  • फरीदाबाद
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • फरीदाबाद
  • पलवल
  • मेरठ
  • बुलंदशहर
  • हापुड़
  • मुजफ्फरनगर
  • सहारनपुर,
  • शामली

इस बाबत पिछले दिनों को रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया था- 'रेलवे भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने जा रहा है। ये ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी।'

Night Curfew In Delhi ! नाइट कर्फ्यू लगाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है अरविंद केजरीवाल सरकार

रेलवे के मुताबिक, ये अनारक्षित ट्रेनें सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।

ये रही ट्रेनों की लिस्ट

  1. 04335 Moradabad-Ghaziabad from 15.04.21
  2. 04336 Ghaziabad-Moradabad from 15.04.21
  3. 04327 Sitapur City-Kanpur from 16.04.21
  4. 04435 Rewari-Meerut Cantt from 05.04.21
  5. 04436 Meerut Cantt-Rewari from 05.04.21
  6. 04441 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21
  7. 04442 New Delhi-Ghaziabad from 06.04.21
  8. 04440 New Delhi-Palwal from 06.04.21
  9. 04446 Shakurbasti-Palwal from 05.04.21
  10. 04445 Palwal-New Delhi from 05.04.21
  11. 04465 Delhi-Shamli from 05.04.21
  12. 04446 Shamli-Delhi from 05.04.21
  13. 04433 Delhi-Rewari from 05.04.21
  14. 04434 Rewari-Delhi from 05.04.21
  15. 04432 Jakhal-Delhi from 05.04.21
  16. 04431 Delhi-Jalhal from 05.04.21
  17. 04471 Ghaziabad-Panipat from 05.04.21
  18. 04472 Panipat-Gjhaziabaz from 06.04.21
  19. 04459 Delhi-Saharanpur from 05.04.21
  20. 04460 Saharanpur-Delhi from 05.04.21
  21. 04444 New Delhi-Ghaziabad from 05.04.21
  22. 04443 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21
  23. 04461 Delhi-Rohtak from 05.04.21
  24. 04462 Rohtak-Delhi from 05.04.21
  25. 04456 Rohtak-Delhi from 05.04.21
  26. 04455 New Delhi-Ghaziabad from 05.04.21
  27. 04469 Rewari-Delhi from 06.04.21
  28. 04470 Delhi-Rewari from 05.04.21
  29. 04430 Saharanpur-Shamli-Delhi from 05.04.21
  30. 04429 Delhi-Shamli-Saharanpur from 05.04.21
  31. 04452 Kurukshetra-Delhi from 05.04.21
  32. 04451 Delhi-Panipat from 05.04.21
  33. 04453 New Delhi-Rohtak from 05.04.21
  34. 04454 Rohtak-New Delhi from 05.04.21
  35. 04450 Panipat-New Delhi from 05.04.21
  36. 04449 New Delhi-Kurukshetra from 05.04.21
  37. 04437 Palwal-Shakurbasti from 05.04.21
  38. 04457 Rohtak-Delhi from 05.04.21
  39. 04447 Ghaziabad-New Delhi from 05.04.21
  40. 04438 New Delhi-Palwal from 05.04.21
  41. 04439 Palwal-Ghaziabad from 05.04.21

वहीं, दैनिक यात्रियों की सहूलियत के लिए सोमवार से गाजियाबाद से 11 अनारक्षित लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। तीन अन्य लोकल ट्रेनों का गाजियाबाद में ठहराव हो गया है। ट्रेन संख्या 04335 मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर 08:40 बजे पहुंची। ट्रेन 04439 पलवल से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर 13:25 बजे पहुंची।

ट्रेन 04435 रेवाड़ी जंक्शन से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर 19:13 पर पहुंची। यह ट्रेन साहिबाबाद, नया गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, मुरादनगर व मोदीनगर से होते हुए मेरठ के लिए चली। वहीं, मेरठ से चलकर यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर मंगलवार 07:47 पर पहुंचेगी। ट्रेन 04459 पुरानी दिल्ली से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर 14:20 पर पहुंची। यह ट्रेन सहारनपुर से चलकर गाजियाबाद स्टेशन पर मंगलवार 08:46 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली से मेरठ के बीच 04435 ट्रेन चली। नई दिल्ली से यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर 18:10 पहुंची और मेरठ से चलकर गाजियाबाद स्टेशन मंगलवार 06:45 बजे पहुंचेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.