Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नजीब को लेकर जेएनयू छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस थाने पहुंचे सीएम केजरीवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 08:53 PM (IST)

    नजीब की गुमशुदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। जेएनयू के छात्रों ने इंडिया गेट के पास जोरदार प्रदर्शन किया।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को लेकर अब विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। नजीब अहमद को लापता हुए 20 दिन से अधिक बीत चुके हैं। नजीब को खोजने में दिल्ली पुलिस अब तक नाकाम साबित रही है। दिल्ली पुलिस ने लापता नजीब के बारे में कोई भी सूचना देने वाले को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दिल्ली में नजीब की गुमशुदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। जेएनयू के छात्रों ने इंडिया गेट के पास जोरदार प्रदर्शन किया, विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची नजीब की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पुलिस ने कुछ छात्रों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि धारा 144 तोड़ने के आरोप में इन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस की मानें तो धारा 144 लगे इलाके में ये लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे।

    इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मामले को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप की अपील की। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों के विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने की वजह से दिल्ली पुलिस दबाव में है।

    जेएनयू छात्र नजीब का नहीं मिला सुराग, राष्ट्रपति से मिले सीएम केजरीवाल

    दिल्ली पुलिस द्वारा नजीब की मां को हिरासत में लिए जाने पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि नजीब 23 दिनों से लापता है और उसकी मां को पुलिस घसीटते हुए ले जाती है, केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कुछ इसी तरह पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिवार वालों के साथ भी किया था, उन्हें भी पुलिस बेवजह घसीटते हुए थाने तक लेकर गई थी।

    नजीब अहमद की मां को हिरासत में लिए जाने के विरोध में सीएम केजरीवाल मायापुरी थाने जा पहुंचे। सीएम ने थाने में पुलिसकर्मियों से कहा कि वह तभी घर जाएंगे जब नजीब की मां को रिहा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि वो सही सलामत घर पहुंचेंगी।

    तस्वीर: थाने में डटे केजरीवाल

    भाजपा पर केजरीवाल का हमला

    गौरतलब है कि हाल ही में केजरीवाल ने जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला था। सीएम केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात में पटेल पाटीदार समाज हमेशा भाजपा को वोट देता था, लेकिन भाजपा ने इस समाज के युवकों की हत्या कराई। ये लोग किसी के भी नहीं हैं। न हिन्दू के न मुसलमान के। यहां तक कि ये अपने बाप के भी नहीं। ये सिर्फ वोट की भाषा समझते हैं। उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा था कि आज नजीब गायब है, कल उनका बेटा भी गायब हो सकता है।

    हवा की कम रफ्तार बनी मुसीबत, दिल्ली में जारी रहेगा प्रदूषण का कहर

    दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं

    नजीब के परिजनों ने मामले की न्यायिक जांच या फिर सीबीआइ जांच की मांग की है। परिवार ने कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं। सोमवार को नजीब अहमद की मां, रिश्तेदारों और दोस्तों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। एमएससी बायॉटेक्नॉलजी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट नजीब बीते 15 अक्टूबर से लापता है।