JNU के लापता छात्र नजीब को तलाशने वाले को मिलेगा एक लाख का इनाम
जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद को तलाशने वाले को अब एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पहले यह राशि 50 हजार रुपये थी।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद को तलाशने वाले को अब एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। पहले यह राशि 50 हजार रुपये थी। दिल्ली पुलिस ने इसकी घोषणा की है। इसको लेकर एक पोस्टर भी निकाला गया है। नजीब को तलाशने के लिए दर्जनभर टीमों को अलग-अलग शहरों में भेजा गया है। दूसरे शहरों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
नजीब के पोस्टर बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल, धार्मिक स्थल पर लगाए गए हैं। गत 15 अक्टूबर को नजीब रहस्यमय परिस्थितियों में जेएनयू से लापता हो गया था जिसके बाद वहां के वीसी तक को बधक बनाया गया और छात्र संघ के कुछ छात्रों पर भी शक जाहिर किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।