JNU Row: जातिसूचक नारे लिखने को लेकर जेएनयू में विवाद गहराया, VC बोले- नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटेंगे

Jawaharlal Nehru University News जेएनयू में दीवारों पर जातिसूचक नारे लिखने के मामले में वीसी ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। नारों में अगड़ी जाति को निशाना बनाया गया है। इसमें आरएसएस से जुड़े होने को लेकर भी कटाक्ष किया गया है।